विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2023

INDIA गठबंधन प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से बाहर कर देगा: चौथी मीटिंग से पहले बोले लालू यादव

लालू प्रसाद यादव ने कहा, “‘INDIA’ गठबंधन की बैठक है. हम लोग दिल्ली जा रहे हैं. मिलकर लड़ेंगे और मोदी की गारंटी को हटाएंगे."

INDIA गठबंधन प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से बाहर कर देगा: चौथी मीटिंग से पहले बोले लालू यादव
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया' अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से बाहर कर देगा. गठबंधन की मंगलवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में शिरकत करने के लिए लालू यादव अपने बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ पटना हवाईअड्डे पहुंचे. लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से कहा कि गठबंधन की बैठक में सहयोगी एक साथ बैठेंगे और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार करेंगे.

पीएम मोदी के फिर से सत्ता में लौटने के भाजपा के दावे को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रसाद ने नाराजगी भरे लहजे में कहा, 'रोज यही बात पूछते हैं. क्या है नरेन्द्र मोदी? आएंगे तो आएं.' उन्होंने कहा, “‘INDIA' गठबंधन की बैठक है. हम लोग जा रहे हैं. मिलकर लड़ेंगे और इनको हटाएंगे." वह 'मोदी की गारंटी' वाक्य पर टिप्पणी कर रहे थे.

इस बीच, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रसाद के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'लालू जी मजाक कर रहे हैं, उन्हें गिनती याद आ गई होगी कि उन्होंने कितनी बार चुनावी हार का स्वाद चखा है. बिहार में उन्हें अपराधियों को संरक्षण देने वाले के तौर पर और भ्रष्टाचार के लिए याद किया जाता है. इसी वजह से उन्हें चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराया गया है.'

उन्होंने आरोप लगाया, “राजद वर्तमान में वैध तरीकों से नहीं, बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासघात के कारण सत्ता में है. जद (यू) और राजद दोनों को बिहार के लोग दंडित करेंगे.'

चौधरी ने कहा कि कुमार की पार्टी जद (यू) ने भाजपा के साथ मिलकर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्होंने जनादेश को धोखा दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com