विज्ञापन

रात 12: 45 मिनट, पहले एक ड्रोन, फिर 3 और ड्रोन, सब तबाह..., खौफ से थर्रा उठा पाक का मुरीदके

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाक के आतंकी ठिकानों पर न सिर्फ ड्रोन से हमला किया बल्कि मिसाइलें भी दागी हैं. इससे मुरीदके के लोग डरे हुए हैं.

पाकिस्तान के मुरीदके में ड्रोन हमला.

नई दिल्ली:

भारत ने पहलगाम में गई 26 मौतों का बदला पाकिस्तान से ले लिया है. भारतीय सेना ने बुधवार रात 1.30 बजे 9 आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक (Pakistan Airstrike)  में तबाह कर दिया. ये वो जगहे थीं जहां पर आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के लिए जिन लक्ष्यों को चुना गया, उनमें से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं. तबाह हुई जगहों में लाहौर से थोड़ी दूरी पर स्थित मुरीदके, एक विशाल मरकज यानी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का अड्डा भी शामिल है. मरीदके में जब ड्रोन से हमला किया गया तो वहां का मंजर बहुत ही भयावह था. लोग डरे हुए थे. एक स्थानीय नागरिक ने हमले के वक्त के मंजर को बयां किया है.

ये भी पढ़ें-एयर स्ट्राइक के बाद बदले पाक रक्षा मंत्री के सुर, कहा - भारत ने नहीं उकसाया तो तनाव खत्म करने को तैयार


आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान में मुरीदके के एक स्थानीय ने कहा कि रात के करीब 12:45 बजे थे. सबसे पहले पहले एक ड्रोन आया, उसके बाद तीन अन्य ड्रोन आए. फिर उन्होंने मस्जिदों पर हमला कर दिया. बस फिर क्या था हमला होते ही सब कुछ तबाह हो गया. बता दें कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाक के आतंकी ठिकानों पर न सिर्फ ड्रोन से हमला किया बल्कि मिसाइलें भी दागी हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

पाकिस्तान में ये आतंकी ठिकाने तबाह

  1. बहावलपुर: पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर
  2. मुरीदके: पाकिस्तान के अंदर 30 किलोमीटर
  3. गुलपुर: पाकिस्तान के अंदर 35 किलोमीटर
  4. सवाई कैंप: पाकिस्तान के अंदर 30 किलोमीटर
  5. बिलाल कैंप: दूरी निर्दिष्ट नहीं
  6. कोटली कैंप: पीओके के अंदर 15 किलोमीटर
  7. बरनाला कैंप: पीओके के अंदर 10 किलोमीटर
  8. सरजाल कैंप: पीओके के अंदर 8 किलोमीटर
  9. मेहमूना कैंप: पीओके के अंदर 15 किलोमीटर

70 आतंकी और हैंडलर ढेर, जानें क्या कह रही पाक सेना

भारत के ऑपरेशन में पाकिस्तान में आब तक 70 आतंकी और हैंडलर मारे जा चुके हैं. लेकिन पाकिस्तानी सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया के सामने सिर्फ 26 की मौत की बात कबूल की है. उन्होंने 46 लोग घायल होने की बात भी कही है .
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com