विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2021

दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयुक्त राकेश अस्थाना ने फहराया तिरंगा, बोले- कोविड-19 महामारी में की लोगों की सेवा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में जय सिंह रोड स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय में तिरंगा फहराया.

दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयुक्त राकेश अस्थाना ने फहराया तिरंगा, बोले- कोविड-19 महामारी में की लोगों की सेवा
अस्थाना ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी.
नई दिल्ली:

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के अवसर पर दिल्ली के पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में जय सिंह रोड स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय (Delhi Police Headquarters) में तिरंगा फहराया. इस मौके पर अस्थाना ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी और कामना की कि दिल्ली पुलिस का पूरा परिवार साल भर उत्साह और उल्लास के साथ अमृत महोत्सव मनाएगा. उन्होंने लाल किले और दिल्ली के अन्य इलाकों में स्वतंत्रता दिवस समारोहों के दौरान पुलिस बंदोबस्त में अनुशासन और धैर्य के साथ सख्त व्यवस्था कर्तव्यों को निभाने के लिए पुलिसकर्मियों की सराहना की.

उन्होंने दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी, जिन्हें इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीरता, विशिष्ट सेवा और मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र और गुलदस्ता भेंट किया. साल 2020 के दंगों के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर वीरतापूर्ण कर्तव्य निभाने वाले हेड कांस्टेबल रतन लाल को मरणोपरांत पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. उनकी पत्नी का तालियों के साथ प्रशंसा की गई.

स्वतंत्रता दिवस पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले को किया याद, शहीद जावेद अली सैफी के नाम पर रखा द्वार का नाम

इस मौके पर अस्थाना ने कहा कि एक निष्पक्ष विश्लेषण से पता चलता है कि दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 महामारी के दौरान सबसे कठिन समय में दिल्ली के लोगों की सेवा की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के मानवीय कार्यों की समाज में सराहना की गई है और उसने सभी का दिल जीता है.

'शॉर्टकट न अपनाएं': 'गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा की स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं को नसीहत

अस्थाना ने पुलिसकर्मियों के परिवारों की पीछे खड़े होने और दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए प्रोत्साहित और समर्थन करने के लिए तारीफ की. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस पेशेवर रूप से सक्षम बल है, इसलिए यह असंभव को संभावनाओं में बदल सकती है और राष्ट्र निर्माण के हित में उत्साह के साथ काम करना जारी रखेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com