विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2019

Independence Day: पीएम मोदी ने किया 'जल जीवन मिशन' का ऐलान, 3.5 लाख करोड़ से भी ज्यादा खर्च की योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन का ऐलान करते हुए कहा, ''3.5 लाख करोड़ से भी ज़्यादा रकम जल जीवन मिशन के लिए खर्च करने की योजना है.''

Independence Day: पीएम मोदी ने किया 'जल जीवन मिशन' का ऐलान, 3.5 लाख करोड़ से भी ज्यादा खर्च की योजना
Independence Day 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इससे पहले उन्होंने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और सीधे लाल किले के लाहौरी गेट पहुंचे, जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और रक्षा सचिव संजय मित्रा ने किया. बाद में, उन्हें सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस की एक टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उन्होंने फिर ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने लाल किला के प्राचीर से कई मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन का ऐलान करते हुए कहा, ''3.5 लाख करोड़ से भी ज़्यादा रकम जल जीवन मिशन के लिए खर्च करने की योजना है.''

अनुच्छेद 370 पर बोले PM मोदी- हम समस्याओं न टालते हैं, न पालते हैं

पीएम मोदी ने पानी के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि ''कितनी भी विपरीत परिस्थितियां हों देश का गरीब उसको झेलने की क्षमता रखता है. आजादी के 70 साल हो गए. बहुत सी सरकारों ने अपने-अपने तरीके से कोशिश की है, लेकिन यह भी सच्चाई है कि देश के आधे घर ऐसे हैं जिनको पीने का पानी नहीं है. माताओं और बहनों को मटकों को सिर पर लेकर कई किलोमीटर तक चलना पड़ता है. हर घर को जल कैसे मिले इसके लिए हम लाल किले से घोषणा करते हैं, जल जीवन मिशन का ऐलान करते हैं और इस पर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जल संचयन का काम होगा, पानी बचाने का अभियान हो, बचपन से ही पानी के महत्व की शिक्षा दी जाए. पानी के क्षेत्र में पिछले 70 साल में जो काम हुआ 5 सालों में चार गुना काम करना है.''

तीन तलाक पर बोले PM मोदी- अगर देश में सती प्रथा, दहेज और भ्रूण हत्या के खिलाफ कानून बना सकते हैं तो...

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से तीन तलाक के अलावा कई मुख्य बिंदुओं पर भी बात की. उन्होंने कहा, ''GST के माध्यम से 'वन नेशन, वन टैक्स' को साकार किया, अब अनुच्छेद 370 हटाकर 'वन नेशन, वन कॉन्स्टीट्यूशन' को साकार किया है. अब 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर चर्चा कर उसे साकार करना है.''

Video: स्वतंत्रता दिवस के मौके पीएम मोदी का लालकिले से संबोधन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com