केरल में कोल्लम जिले के मंगद में रविवार देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कथित तौर पर एलपीजी सिलेंडर से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. मृतक की पहचान कविता के रूप में हुई है, जो मंगद की ही निवासी थी.
पुलिस ने महिला के पति मधुसूदनन पिल्लै को गिरफ्तार कर लिया है. उसने देर रात झगड़े के बाद अपनी पत्नी पर हमला किया था. प्राथमिकी के अनुसार, यह घटना रात करीब साढ़े बारह बजे हुई जब पिल्लै ने कविता के सिर पर गैस सिलेंडर से कई बार वार किया. इसमें यह भी कहा गया है कि घटना के समय उनकी बेटी घर में मौजूद थी.
शोर शराबा सुनकर पड़ोसी घर की तरफ़ दौड़े और उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां उन्होंने कविता को बेहोश पाया. पुलिस के अनुसार एक चिकित्सक को बुलाया गया जिसने महिला को मृत घोषित कर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि पिल्लै को गिरफ्तार कर किलिक्कोलूर पुलिस थाने ले जाया गया, जहां हत्या का मामला दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं