विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2016

कन्हैया कुमार का फेसबुक अकाउंट हैक? प्रोफाइल पिक्चर में लगा तिरंगा

कन्हैया कुमार का फेसबुक अकाउंट हैक? प्रोफाइल पिक्चर में लगा तिरंगा
नई दिल्ली: जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार का फेसबुक अकाउंट शनिवार को कथित तौर पर हैक कर लिया गया। इसके बाद उनके समर्थन में आंदोलन कर रहे छात्रों ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के पास शिकायत करने का फैसला किया है।

यह पाया गया कि कन्हैया का प्रोफाइल पिक्चर शनिवार रात में करीब 8:40 बजे अपडेट किया गया है। तस्वीर में दिख रहा है कि सैनिकों का एक समूह तिरंगे को सीधा कर रहा है। एक घंटे के भीतर ही इस पर 600 से अधिक कमेंट आ गए।

कन्हैया की रिहाई की मांग कर रही छात्र परिषद के सदस्यों ने दावा किया, 'मामले को और भड़काने के मकसद से उसके अकाउंट को हैक किया गया है।' देशविरोधी नारेबाजी के आरोप में कन्हैया जेल में बंद है।
 

जो तस्वीर कन्हैया की प्रोफाइल पिक्चर बनाई गई है वह भी मोर्फ है। असली तस्वीर अमेरिकी सैनिकों की दूसरे विश्वयुद्ध के समय की है, जिसमें वे अमेरिकी झंडे को सीधा कर रहे हैं, लेकिन फोटो के साथ छेड़छाड़ करके अमेरिकी झंडे की जगह तिरंगा लगाया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू, कन्हैया कुमार, फेसबुक, दिल्ली पुलिस, साइबर सेल, फेसबुक हैक, Jail, Sedition, JNU, Kanhaiya Kumar, Facebook, Hoists A Flag
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com