विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2022

गुरुग्राम के नखरौला गांव में घर में रखे पटाखों में विस्फोट से दो कमरे ध्वस्त, छह घायल

विस्फोट से एक ही परिवार के छह व्यक्ति घायल, चार घायलों को सफदरजंग हॉस्पिटल और दो को गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल भेजा गया

गुरुग्राम के नखरौला गांव में घर में रखे पटाखों में विस्फोट से दो कमरे ध्वस्त, छह घायल
पटाखों में विस्फोट होने पर घर की छत उड़ गई और दीवारें टूटकर बिखर गईं.
नई दिल्ली:

गुरुग्राम के नखरौला गांव के एक घर में रखे पटाखों में विस्फोट होने के कारण एक मकान के दो कमरे धराशायी हो गए. इन कमरों की छत गिर गई और दीवारें भी गिर गईं. इस घटना में एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए. बताया गया है कि घायलों को आर्वी हॉस्पिटल हयातपुर भेजा गया था. वहां से चार घायलों को सफदरजंग हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है. 

घायलों में दो को गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है. पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है. घटनास्थल पर फायर टीम, पुलिस टीम व सिविल डिफेंस की टीम मौजूद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: