
Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस अपने पैर पसारत ही जा रहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार एक बार फिर 24 घंटों में Covid-19 के मामले 64 हजार से ज्यादा आए हैं. बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 64,531 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,67,273 हो गई है. वहीं इस दौरान 1092 लोगों की मौत हुई है जोकि एक दिन में सर्वाधिक है. कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 52,889 हो गई है. कुल संक्रमित मामलों में से 24.45 मामले एक्टिव हैं, यानि इनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर यह होम आइसोलेशन में हैं.
COVID-19 निगेटिव आने पर भी खत्म नहीं हो रही कहानी, नई बीमारियां लेकर अस्पताल लौट रहे मरीज़
वहीं इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 20,37,870 लोग इस खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 73.64 फीसदी लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. डेथ रेट लगातार 1.91 प्रतिशत पर बना हुआ है.
कोरोना से जान गंवाने वालों का अंतिम संस्कार करा रहे NGO का बीमा कराएगी महाराष्ट्र सरकार
देश में बढ़ते मामलों की एक वजह यहां टेस्टों की संख्या में इजाफा भी माना जा रहा है. ICMR के अनुसार 18 अगस्त को 8,01,518 लोगों की जांच की गई वहीं 18 अगस्त तक कुल 3,17,42,782 लोगों के सैंपल जुटाए जा चुके हैं.
Video: मुंबई में ठीक होने के बाद फिर से संक्रमित हो रहे हैं लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं