विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2023

यदि आम आदमी ने कस्बा पेठ में भाजपा को हराया तो चिंचवड़ में क्या हुआ : CM शिंदे का विपक्ष से प्रश्न

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘‘यह कैसे है कि राकांपा यह कहते हुए कस्बा में जीत पर जश्न मना रही है कि आम आदमी ने भाजपा को हरा दिया्..... तब तो यह कहा जा सकता है कि लोगों ने चिंचवड़ में आपको हरा दिया.’’

यदि आम आदमी ने कस्बा पेठ में भाजपा को हराया तो चिंचवड़ में क्या हुआ : CM शिंदे का विपक्ष से प्रश्न
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एमवीए पर तंज कसा है. (फाइल)
मुंबई :

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कस्बा पेठ उपचुनाव में महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) समर्थित उम्मीदवार की जीत के बाद मनाई जा रही खुशी पर शुक्रवार को यह कहते हुए एमवीए का मजाक उड़ाया कि भाजपा उपचुनावों में कुछ झटकों के बाद राज्य एवं आम चुनाव में ऐतिहासिक रूप से शानदार प्रदर्शन कर चुकी है. दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान विधानसभा में शिंदे ने कहा, ‘‘अब अगले चुनाव में, मैं भी भाजपा के साथ हूं. हम शिवसेना हैं जिसने भाजपा के साथ मिलकर पिछला चुनाव लड़ा था और आप सभी अलग-अलग चुनाव लड़े थे.''

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में अविभाजित शिवसेना और भाजपा ने साथ मिलकर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन परिणाम आने के बाद दोनों अलग हो गए थे. बाद में शिंदे ने शिवसेना को विभाजित कर दिया तथा भाजपा के साथ हाथ मिलाकर वह मुख्यमंत्री बन गए. उनके धड़े को हाल में निर्वाचन आयोग ने असली शिवसेना की मान्यता दी और उसे पार्टी का चुनाव निशान ‘तीर-धनुष' दिया. 

शिंदे ने कहा कि शिवसेना और भाजपा ने इस बात का पता लगा लिया है कि कस्बा पेठ उपचुनाव में क्या गलती हो गई. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 2024 में विधानसभा चुनाव होंगे तो सरकार इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का विश्वास जीत लेगी. 

भाजपा विधायकों मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद पुणे जिले के कस्बा पेठ और चिंचवड विधानसभा क्षेत्रों में 26 फरवरी में उपचुनाव कराया गया। कस्बा पेठ उपचुनाव एमवीए के घटक दल कांग्रेस ने जीता जबकि चिंचवड़ उपचुनाव भाजपा ने जीता. 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह कैसे है कि राकांपा यह कहते हुए कस्बा में जीत पर जश्न मना रही है कि आम आदमी ने भाजपा को हरा दिया.... तब तो यह कहा जा सकता है कि लोगों ने चिंचवड़ में आपको हरा दिया.''

ये भी पढ़ें :

* महाराष्ट्र : कस्बा पेठ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार का उद्धव ठाकरे ने बताया यह कारण..
* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी 150 से अधिक सीट जीतने के लिए कर रही तैयारी : देवेंद्र फडणवीस
* महाराष्‍ट्र में VHP कार्यकर्ताओं को अर्धनग्न कर पीटने वाले पुलिस अधिकारी को किया गया निलंबित

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com