विज्ञापन

Wingo ऐप पर I4C ने कसा शिकंजा, गेमिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर हो रही थी धोखाधड़ी

I4C ने फर्जी Wingo ऑनलाइन ऐप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इसका कमांड‑एंड‑कंट्रोल सर्वर जियो‑ब्लॉक किया, 1.53 लाख यूज़र्स वाले 4 Telegram चैनल और 53 YouTube वीडियो हटाए. यह ऐप निवेश और गेमिंग के नाम पर लाखों यूज़र्स को ठग रहा था तथा मोबाइल से चोरी‑छिपे फर्जी SMS भेजता था.

Wingo ऐप पर I4C ने कसा शिकंजा, गेमिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर हो रही थी धोखाधड़ी
सांकेतिक तस्वीर
  • देशभर में लाखों निवेशकों को ठगने वाले फर्जी ऑनलाइन ऐप Wingo के खिलाफ I4C ने कार्रवाई की है.
  • Wingo ऐप खासकर एंड्रॉयड यूजर्स को निशाना बनाकर ऑनलाइन गेमिंग और निवेश के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था.
  • जांच में पता चला कि Wingo ऐप यूजर्स के फोन से बिना जानकारी के SMS भेजकर साइबर फ्रॉड नेटवर्क चला रहा था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

देशभर में लाखों निवेशकों को ठग रहे फर्जी ऑनलाइन ऐप Wingo के खिलाफ I4C (Indian Cyber Crime Coordination Centre) ने बड़ी कार्रवाई की है. यह ऐप खासकर Android यूज़र्स को निशाना बनाकर ऑनलाइन गेमिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर भारी धोखाधड़ी कर रहा था.

मोबाइल से चोरी-छिपे भेजे जा रहे थे फर्जी SMS

गृह मंत्रालय, आईटी मंत्रालय और वित्त मंत्रालय को इस ऐप के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जांच में सामने आया कि Wingo ऐप यूजर्स के फोन से बिना जानकारी के फर्जी SMS भेज रहा था, जिससे साइबर फ्रॉड का बड़ा नेटवर्क खड़ा हो गया था.

यह भी पढ़ें- बर्बरता की इंतहा... दिल्ली में 11 साल के बेटे को सौतेले पिता ने दी दर्दनाक मौत, क्षत-विक्षत शव का VIDEO भी बनाया

संयुक्त कार्रवाई: सर्वर ब्लॉक, चैनल हटाए गए

I4C, गृह मंत्रालय और अन्य एजेंसियों ने मिलकर ऐप पर कड़े कदम उठाए हैं.

  • Wingo ऐप का कमांड एंड कंट्रोल सर्वर जियो-ब्लॉक किया गया.
  • 1.53 लाख यूज़र्स वाले 4 Telegram चैनल ब्लॉक.
  • प्लेटफॉर्म से सभी संबंधित चैनल हटाए गए.
  • 53 से अधिक YouTube वीडियो डिलीट किए गए.

यह कदम साइबर फ्रॉड के एक बड़े नेटवर्क पर सीधी चोट माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- 4 देशों के पास चांदी का सबसे बड़ा खजाना, भारत में कितना भंडार, दिग्गज देशों में सोने के साथ सिल्वर जुटाने की होड़

जांच जारी, यूजर्स को सतर्क रहने की सलाह

गृह मंत्रालय ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और लोगों को ऐसे फर्जी निवेश/गेमिंग ऐप्स से सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार न बनें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com