विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2022

"मैं इसकी जरा भी परवाह नहीं करता...": अमित शाह के कटाक्ष पर बोले नीतीश कुमार

मंगलवार को आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने जदयू नेता नीतीश कुमार द्वारा गठबंधन सहयोगियों को बार-बार बदलने का जिक्र करते हुए तीखा हमला किया था.

"मैं इसकी जरा भी परवाह नहीं करता...": अमित शाह के कटाक्ष पर बोले नीतीश कुमार
जेपी के 120वीं जयंती के अवसर पर शाह ने जनता को संबोधित किया था.
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उन लोगों को कोई महत्व नहीं देना चाहता जिनका राजनीतिक करियर अभी 20 साल पहले शुरू हुआ. कुमार ने जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव सीताब दियारा में शाह के उस बयान पर ये टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि समाजवादी नेता के "शिष्य" अब सत्ता के लिए "कांग्रेस की गोद" में बैठे हैं.  

जनता दल यूनाइटेड ( जदयू) नेता नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिसका नाम आप लोग ले रहे हैं, क्या उन्हें इस बात का प्रत्यक्ष ज्ञान है कि जेपी कौन हैं? हमने (1974 के) जेपी आंदोलन में प्रेरणा अर्जित की थी. मैं उन लोगों को कोई महत्व नहीं देना चाहता जिनका राजनीतिक करियर अभी 20 साल पहले शुरू हुआ. लेकिन, हां, उन्हें अभी सत्ता में एक शॉट मिला है. मीडिया उन्हें खूब हाईलाइट करता है. दिल्ली के सभी अंग्रेजी अखबारों ने मेरे बारे में उनके डायट्रीब को प्रमुखता से छापा है. लेकिन मैं परवाह नहीं करता.

नीतीश कुमार से राज्य भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल द्वारा किए उस फेसबुक पोस्ट के बारे में भी पूछा गया. जिसमें उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा किए गए 10 लाख नौकरियों के वादे को पूरा नहीं करने पर महागठबंधन सरकार पर कटाक्ष किया था. इसपर नीतीश कुमार ने कहा, आप उनसे क्यों नहीं पूछते कि उन्हें राजद को छोड़े हुए कितना समय हो गया है."

ये भी पढ़ें-दिल्ली के मंत्री ने प्रदूषण घटाने को NCR के राज्यों के लिए समिति के गठन का किया आह्वान

वहीं मंगलवार को बिहार के सीएम ने कहा था कि भाजपा नेता को समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में वर्ष 1974 के ‘‘जेपी आंदोलन'' और उसकी विरासत के बारे में न तो कोई जानकारी है और न ही उसपर टिप्पणी करने की उम्र है

उल्लेखनीय है कि लोक नायक जयप्रकाश नारायण जो कि जेपी के नाम से चर्चित हैं, की जन्मस्थली सारण जिले के सिताब दियारा गांव में उनकी 120वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने जदयू नेता नीतीश कुमार द्वारा गठबंधन सहयोगियों को बार-बार बदलने का जिक्र करते हुए तीखा हमला किया था. उन्होंने कहा था कि पांच बार पाला बदलने वाले मुख्यमंत्री बने हुए हैं.

महागठबंधन में शामिल कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए शाह ने कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद जो जेपी द्वारा शुरू किए गए 1974 की संपूर्ण क्रांति आंदोलन में शामिल थे, पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जिसने आपात काल थोपा ये लोगों उसी की गोद में जा बैठे हैं.

Video : बीजेपी नेताओं के नफरती बयान देने का सिलसिला जारी, कांग्रेस ने कार्रवाई ने होने पर उठाए सवाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com