नई दिल्ली:
बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने शनिवार को कहा कि वह किन्हीं कारणों से गोवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हो सके हैं, लेकिन वह किसी 'नमोनिया' के शिकार नहीं हैं। 'नमोनिया' शब्द का आजकल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में प्रयोग हो रहा है।
यशवंत सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, मुझे 'नमोनिया' नहीं हुआ है। मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं, लेकिन मेरे गोवा नहीं जाने के अन्य कारण हैं।
इन दिनों 'नमोनिया' शब्द काफी उछला है और यह लालकृष्ण आडवाणी तथा जसवंत सिंह सहित उन बीजेपी नेताओं के संदर्भ में इस्तेमाल हो रहा है, जो यह कहकर गोवा में हो रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हुए कि वे 'अस्वस्थ' हैं। आडवाणी के अलावा उमा भारती, योगी आदित्यनाथ, शत्रुध्न सिन्हा, जसवंत सिंह और यशवंत सिन्हा गोवा बैठक से अनुपस्थित रहे हैं।
यशवंत सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, मुझे 'नमोनिया' नहीं हुआ है। मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं, लेकिन मेरे गोवा नहीं जाने के अन्य कारण हैं।
इन दिनों 'नमोनिया' शब्द काफी उछला है और यह लालकृष्ण आडवाणी तथा जसवंत सिंह सहित उन बीजेपी नेताओं के संदर्भ में इस्तेमाल हो रहा है, जो यह कहकर गोवा में हो रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हुए कि वे 'अस्वस्थ' हैं। आडवाणी के अलावा उमा भारती, योगी आदित्यनाथ, शत्रुध्न सिन्हा, जसवंत सिंह और यशवंत सिन्हा गोवा बैठक से अनुपस्थित रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं