
28 साल बाद, मां को ढूंढती हैदराबाद पहुंची दोनों बेटियां।
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
1981 में महिला की अरब अमीरात में रहने वाले व्यक्ति से हुई थी शादी।
शादी के बाद चार साल पति के साथ रहने के दौरान महिला की दो बेटियां हुईं।
पति से तलाक के बाद बेटियों को वहीं छोड़ हैदराबाद वापस आ गई थी महिला।
हैदराबाद के संतोष नगर की रहने वाली नाजिया बेगम का निकाह पुराने शहर में काजी के दफ्तर में संयुक्त अरब अमीरात के रहने वाले राशिद ईद ओबैद रिफक मासमारी से 1981 में हुआ था।
पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार, शादी के बाद अपने पति के साथ संयुक्त अरब अमीरात के फुजैरा सूबे में चार साल रहने के दौरान नाजिया को दो बेटियां आयशा राशिद ईद ओबैद उर्फ कनू राशिद और फातिमा राशिद ईद ओबैद हुईं।
बहरहाल, राशिद ने नाजिया को तलाक दे दिया जिसके बाद वह अपनी बेटियों के बगैर भारत वापस लौट आई और अब 28 साल बाद आयशा और फातिमा इसी साल जनवरी में अपनी मां को ढूंढती हुईं हैदराबाद आई थीं जहां उन्होंने सत्यनारायण से मदद के लिए सम्पर्क किया। जिसे अंतत: पुलिस ने ढूंढ निकाला।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हैदराबाद, 28 साल बाद बेटियों से मिली मां, अरब देश, Hyderabad, Mother Met Daughters After 28 Years, Arab Countries