विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2023

मणिपुर की राजधानी में घर जला दिए गए, प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प

इंफाल के न्यू चेकॉन में हिंसा भड़क गई, पुलिस ने हालात पर नियंत्रण पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े

मणिपुर की राजधानी में घर जला दिए गए, प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प
मणिपुर की राजधानी इंफाल में गुरुवार को हिंसा की घटनाएं हुईं.
इंफाल:

मणिपुर की राजधानी इंफाल में आज राज्य सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाने के बावजूद प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों से भिड़ गए. पुलिस ने कहा कि कुछ लोग घायल हुए हैं और कुछ घरों में भी आग लगा दी गई है. 

इंफाल के न्यू चेकॉन इलाके में हिंसा भड़क गई. पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़े.

घटनास्थल की तस्वीरों में दिख रहा है कि दमकलकर्मी जलते हुए घर को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवान एक संकरी गली में प्रदर्शनकारियों के एक बड़े गुट पर आंसू गैस के गोले दागते हुए नजर आ रहे हैं.

मणिपुर के कुकी बहुल गांव खमेनलोक में एक महिला सहित मेइती समुदाय के नौ लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद आज उग्र विरोध प्रदर्शन हुआ.

कल इंफाल में मणिपुर की एक मात्र महिला मंत्री नेमचा किपगेन के सरकारी आवास में आग लगा दी गई थी. राज्य की उद्योग मंत्री किपगेन उस समय घर पर नहीं थीं, जब यह हमला हुआ.

यह भी पढ़ें- 

मणिपुर में मंत्री के सरकारी आवास को उपद्रवियों ने फूंका, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा - खमेनलोक में गोलीबारी में 9 की मौत : सेना सूत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com