विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत, छह घायल

पुलिस के अनुसार ये घटना कार और कंटेनर के बीच हुई टक्कर के कारण हुई है. इस हादसे में घायल हुए कई लोगों की हालत भी गंभीर है.

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत, छह घायल
जयपुर में भीषण सड़क हादसा
जयपुर:

राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस हादसे में दूल्हा और दुल्हन की भी मौत हो गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के जमवारामगढ़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 (दौसा-मनोहरपुर हाईवे) पर हुआ है. इस घटना में एक कार और कंटेनर के बीच भीषण भिड़ंत हुई है. 

एमपी से शादी करके लौट रहा था पर‍िवार 

जानकारी के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मध्य प्रदेश से शादी समारोह के बाद वापस लौट रहे थे.  तभी उनकी कार की सामने से आ रहे कंटेनर से जोरदार टक्‍कर हो गई.  टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. 

हाईवे पर लग गया लंबा जाम 

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया.  सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया.  कार में कुल 14-15 लोग सवार थे.  हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति ने निम्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com