विज्ञापन

Holi Hai! ट्रंप सबसे खेल रहे टैरिफ वाली होली, 'पक्के रंग' लेकर तैयार मस्तानों की टोली

ट्रंप कई रंगों वाली बड़ी सी पिचकारी लिए खड़े हैं. सभी सहमे खड़े हैं, न जाने कौन सा रंग छोड़ देंगे. ट्रंप का रंग न चढ़े इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. देसी उबटन लगाया जा रहा है. साथ ही ट्रंप के लिए भी पक्के रंगों से भरी बाल्टी तैयार रखी गई है. पढ़िए दुनिया में टैरिफ वाली होली का कैसा है रंग...

Holi Hai! ट्रंप सबसे खेल रहे टैरिफ वाली होली, 'पक्के रंग' लेकर तैयार मस्तानों की टोली

अरे जा रे हट ट्रंप नटखट
ना छू रे मेरा टैरिफ
पलट के दूंगी आज तुझे गारी रे
मुझे समझो न तुम भोली-भाली रे

आज दुनिया के लिए यह फिल्मी होली गीत कुछ यूं है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कुछ अलग ही होली खेल रहे हैं. कोई ऐसा सगा नहीं, ट्रंप ने जिसे रंगा नहीं. वह हर किसी पर टैरिफ की पिचकारी मार रहे हैं. किसी पर कुछ कम, तो किसी पर कुछ ज्यादा रंग उड़ेल रहे हैं. किसी को गुलाल लगाकर छोड़ रहे हैं, तो किसी पर पक्का रंग मल रहे हैं. और जो कोई उन पर जवाबी रंग लगा रहा है, उसको वह सिल्वर पेंट से पोत रहे हैं. टैरिफ के रंगीन गुब्बारों से भरी बाल्टी उन्होंने तैयार रखी है. मस्क भर-भर कर दे रहे हैं. दरअसल ट्रंप की जिद है कि पिछली सारी होलियों का हिसाब बराबर करेंगे. जिसने जितना रंग लगाया है, वह उतना रंग लगाकर रहेंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

अपने पड़ोसी कनाडा पर ट्रंप ज्यादा ही मेहरबान हैं. कनाडा संग उनकी कपड़ा फाड़ होली चल रही है. यूक्रेन वाले भैया जेलेंस्की को घर बुलाकर लठमार होली खेल चुके हैं. रूस को बस हर्बल गुलाल लगाकर मुस्कुरा रहे हैं. आज होली के दिन का अपडेट यह है कि ट्रंप ने टैरिफ की पिचकारी यूरोपवालों की तरफ घुमा ली है. उन्होंने यूरोप के मुल्कों को धमकी दी है कि शराब-शैंपेन पर 200 पर्सेंट टैरिफ लगा देंगे.

दरअसल मदमस्त यूरोपवालों की टोली चुपके से ट्रंप पर पक्का रंग लगाने की तैयारी कर रही थी. अमेरिका की विस्की पर टैरिफ की पिचकारी भरी जा चुकी थी. यह भनक ट्रंप को लग गई और उन्होंने रंगों से भरी अपनी बाल्टी दिखा दी कि खबरदार एक छींटा भी पड़ा तो, पूरी ही उड़ेल दूंगा.

Latest and Breaking News on NDTV


यूरोपी मस्तानों की टोली 
दरअसल ट्रंप के लिए सबसे तगड़ा प्लान यूरोपी टोली ने बनाया है. अमेरिकी सामान पर 28 बिलियन डॉलर का टैरिफ की बाल्टी तैयार रखी है. 1 अप्रैल से एक एक कर गुब्बारे ट्रंप पर दागे जाएंगे. अमेरिकी विस्की पर टैरिफ वाला गुब्बारा भी भरा जा चुका है. दरअसल ट्रंप ने सभी देशों पर स्टील और एल्युमिनियम पेंट फेंका है. सभी भड़के हुए हैं. गुलाल के बदले गुलाल चलता है, लेकिन ऐसा बदरंग पेंट. तो पक्के रंगों की बाल्टी तैयार है. रगड़-रगड़ कर भी न उतरने वाले पक्के रंगों का स्टॉक जमा किया जा चुका है. क्या ट्रंप ही कई रंगों में रंगे नजर आएंगे या फिर उनका रंग बाकी देशों पर चढ़ेगा, यह आने वाला वक्त ही बताएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com