विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2024

हिमाचल : जल संकट दूर करने के लिए युवाओं की अनोखी पहल, YouTube देखकर बना रहे ग्लेशियर

किन्नौर के अति दुर्गम क्षेत्र हांगों में युवाओं का यह प्रयास सफल भी हुआ है. इस जमे बर्फ के पानी का आने वाले गर्मियां में. किसान खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए कर सकते हैं.

हिमाचल : जल संकट दूर करने के लिए युवाओं की अनोखी पहल, YouTube देखकर बना रहे ग्लेशियर
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लोगों को बदलते मौसम के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में कई बार तापमान शून्य से भी नीचे चला जाता है. बारिश और बर्फबारी के बिना मौसम शुष्क हो जाता है.  ऐसे में पानी की कमी ना हो इसके लिए हिमाचल के किन्नौर जिला के तिब्बत (Tibet) सीमा के लोगों ने नई तरकीब खोजी है. लोग पेयजल के नल से पानी नाले में छोड़ पानी का कृत्रिम ग्लेशियर (Artificial glacier) बना रहे है.

किन्नौर के अति दुर्गम क्षेत्र हांगों में युवाओं का यह प्रयास सफल भी हुआ है. युवाओं ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर इसे बनाया है. इस जमे बर्फ के पानी का आने वाले गर्मियां में किसान खेतों में फसलों की सिंचाई के लिए और दूसरे उपयोग कर सकते हैं.बताते चलें कि किन्नौर में तापमान काफी कम रहता है इस कारण काफी आसानी से पानी बर्फ में तब्दील हो जाता है और कृत्रिम ग्लेशियर का निर्माण हो जाएगा. गर्मियों में, जब बर्फ पिघलती है, तो पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा सकता है और पानी की कमी की समस्या को हल करने में इससे मदद मिल सकती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

किन्नौर जिला के स्थानीय निवासी जिला परिषद सदस्य शांता कुमार नेगी ने कहा कि आने वाले समय मे ग्लोबल वार्मिंग और प्राकृतिक आपदा के चलते युवा पीढ़ी नई तरकीब कर रहें है जो सहरानीय भी है औऱ नई पीढी को मैसेज भी है.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com