
लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में लोहिया अस्पताल के पास एक अज्ञात महिला ने अचानक सड़क पर बैठकर अपने बाल खोले और सिर घुमाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
लोहिया अस्पताल के सामने बीच सड़क पर अज्ञात महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा करीब आधा घंटा तक चला. महिला ने अपने बाल खोले और सड़क पर बैठकर अपने सिर को जोर से घुमाना शुरू कर दिया. आसपास के लोगों ने इसके पीछे का कारण समझने की कोशिश की. लेकिन महिला ने किसी की बात नहीं सुनी. कई लोगों ने उसे सड़क से हट जाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानी. घटनास्थल पर जमा हुई भीड़ ने महिला के व्यवहार को देखकर यह अनुमान लगाया कि शायद उस पर किसी आत्मा का साया है.
सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा कर रही महिला को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया, जहां पता चला कि वह मानसिक रूप से विछिप्त है और संतकबीरनगर की रहने वाली है. पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क किया और उसे पुलिस सुरक्षा में रखा गया. परिजनों के आने के बाद महिला को उन्हें सौंप दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं