विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2015

कार हादसे में घायल हुईं हेमा मालिनी को अस्पताल से मिली छुट्टी

कार हादसे में घायल हुईं हेमा मालिनी को अस्पताल से मिली छुट्टी
हादसे में घायल हेमा मालिनी (फाइल फोटो)
जयपुर: अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दौसा जिले में हेमा की मर्सीडीज़ कार के एक अन्य कार से टकराने पर वह घायल हो गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

फोर्टिस अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि परिवार के सदस्यों के अनुरोध पर उन्हें सुबह लगभग साढ़े नौ बजे छुट्टी दे दी गई। 66-वर्षीय अभिनेत्री को अपने घावों के चलते अस्पताल में सर्जरी करवानी पड़ी थी।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात जयपुर से 60 किलोमीटर दूर दौसा में हेमा की कार एक अन्य कार से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी और अभिनेत्री समेत पांच अन्य लोग घायल हो गए थे।

दुर्घटना के समय हेमा की कार महेश चंद ठाकुर चला रहा था और उसे दौसा के कोतवाली थाना में गिरफ्तार कर लिया गया। ठाकुर को अतिरिक्त प्रमुख न्यायिक मजिस्ट्रेट पल्लवी शर्मा के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने चालक को जमानत दे दी। बाद में चालक को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेमा मालिनी, हेमा मालिनी कार हादसा, दौसा, Hema Malini, Hema Malini Accident, Hema Malini Car Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com