Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तराखंड में भारी बारिश ने राहत अभियान पर ब्रेक लगा दिया है। खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार ने खराब मौसम में भी उड़ने की क्षमता रखने वाले हेलीकॉप्टरों की मांग की है।
उत्तराखंड में भारी बारिश ने आम लोगों के साथ ही सरकार की भी परेशानी बढ़ा दी है। राहत अभियान रुक-सा गया है। गांव में फंसे लोगों तक खाने का सामान नहीं पहुंच पा रहा है। अब राज्य सरकार ने उन हेलीकॉप्टर को देने की अपील की है, जो खराब मौसम में भी राहत अभियान को जारी रख सके। रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और अल्मोड़ा में बारिश रुकने का नाम नहीं रही है। भारी बारिश की वजह से केदरनाथ घाटी में राहत अभियान रोकना पड़ा है, दूसरे इलाकों में भी लोग काफी परेशान हैं।
लगातार बारिश की वजह से उत्तरकाशी में भागीरथी नदी उफान पर है। भागीरथी के किनारे को पहले ही खाली करा लिया गया था, लेकिन अब यहां बचे लोगों के उजड़ने की स्थिति बन गई है।
उधर, तबाही के तीन हफ्तों के बाद अभी तक कई इलाके ऐसे हैं, जो कि राहत को तरस रहे हैं। ऐसा ही एक इलाका है, धारचुला जहां के लोग बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। यहां अब तक राहत का सामान नहीं पहुंचा है। यह इलाका नेपाल से सटा हुआ है। आपदा के दो हफ्ते बाद भी अब तक लोगों को राहत का इंतज़ार है। इस इलाके के पैदल पुल बह गए हैं, सड़कें कट गई है और मौसम की खराबी की वजह से हेलीकॉप्टर से भी राहत सामग्री नहीं भेजी जा रही है। यहां जाउल जीवी इलाके में नेपाल को भारत से जोड़ने वाला पुल भी गौरी गंगा में बह गया है, जिसके बाद से नेपाल के 55 गांवों में खाने−पीने की चीज़ों की कमी हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तराखंड बारिश, उत्तराखंड बाढ़, उत्तराखंड राहत कार्य, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग, Uttarakhand Rain, Uttarakhand Floods, Uttarakhand Relief Works, Kedarnath, Badrinath