विज्ञापन

दिल्ली-NCR में होगी झमाझम बारिश, जानें 23 मई तक कैसा होगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार 19 मई से लेकर 22 मई तक दिल्ली में बारिश होगी, साथ ही तेज सतही हवाएं चलेगी. इन दौरान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

दिल्ली-NCR में होगी झमाझम बारिश, जानें 23 मई तक कैसा होगा मौसम का हाल
शनिवार को दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी से लोग हुए परेशाना
नई दिल्ली:

दिल्ली- एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. एक तरफ दिन के समय तेज धूप और भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, तो वहीं सुबह और शाम के वक्त मौसम थोड़ा सुहावना हो रहा है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में  बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 मई यानी आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.साथ ही धूल भरी हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान सतही हवाएं भी तेज रहेंगी. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

Latest and Breaking News on NDTV

मौसम विभाग के अनुसार 19 मई से लेकर 22 मई तक दिल्ली में बारिश होने के साथ तेज सतही हवाएं चलेगी. इन दौरान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि बारिश और आंधी के बावजूद तापमान में गिरावट नहीं देखी जा रही, बल्कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव जलवायु परिवर्तन का एक संकेत हो सकता है. साथ ही, इस प्रकार का मौसम न केवल आम जनमानस को प्रभावित कर रहा है, बल्कि किसानों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी कठिनाइयां खड़ी कर रहा है.

मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है, खासकर उन लोगों को जो खुले में कार्य करते हैं या यात्रा कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com