विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2017

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू के पास जंगल में लगी भीषण आग

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू के पास जंगल में लगी भीषण आग
माउंट आबू में जंगल में भीषण आग लग गई है.
जयपुर: राजस्थान के सिरोही जिले में माउंट आबू के पास वन क्षेत्र में भीषण आग लग जाने पर वायुसेना को उसे बुझाने के लिए एक एमआई 17 हेलीकॉप्टर को लगाना पड़ा.

जिला कलेक्टर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि आग सुबह लगी और यह कई किलोमीटर तक फैल गई. प्रशासन आग बुझाने के लिए एक एमआई 17 वी 5 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहा है. आग से प्रभावित इलाका राज्य के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के पास है.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जोधपुर के फलोदी स्थित हेलीकॉप्टर इकाई भीषण आग को बुझाने के लिए राज्य सरकार का फोन कॉल आने पर हरकत में आ गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: