विज्ञापन

कहीं बारिश तो कहीं गर्मी का सितम... देशभर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, IMD से जानिए

Weather Update: IMD ने बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज नमी के कारण सोमवार से 18 अप्रैल तक बंगाल के कई जिलों में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने अथवा आंधी-तूफान आने का अनुमान जताया है.

कहीं बारिश तो कहीं गर्मी का सितम... देशभर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, IMD से जानिए
Weather Update: मौसम का क्या रहेगा हाल, आईएमडी ने बताया.

Weather Update: अप्रैल करीब-करीब आधा बीत चुका है. इस बीच देश के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में है. तो कई राज्यों में बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं से जान-माल का भारी नुकसान भी हुआ है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार 14 अप्रैल को अपने बुलेटिन में पूरे देश के संभावित मौसम के बारे में जानकारी दी. IMD की दैनिक मौसम चर्चा में न केवल आज के मौसम का हाल बताया गया बल्कि आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा इसपर भी जानकारी दी गई.  

पहले जानिए IMD ने पिछले 24 घंटों के मौसम के बारे में क्या बताया

  • दक्षिणी उड़ीसा और तमिलनाडु में भारी वर्षा देखी गई है.
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी देखी गई है.
  • ओला वृष्टि की सूचनाएं पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में देखी गई हैं.
  • थंडरस्टॉर्म और गस्टी हवाएं पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में देखी गई हैं.

सिनोप्टिक सिस्टम्स के आधार पर आईएमडी ने बताया कि तीन-चार साइक्लोनिक सर्कुलेशन हैं जो लोअर ट्रोप लेवल्स में हैं. एक वेस्टर्नली में ट्रफ है जो मध्य भारत और पेनिनसुलर भारत में देखी जा रही है. दो ट्रफ हैं जो पश्चिमी राजस्थान से मन्नार तक और मध्य प्रदेश से बांग्लादेश तक जा रही हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

राजस्थान-गुजरात में हीट वेव की स्थिति

  • राजस्थान में 19 अप्रैल तक हीट वेव की स्थितियां बनी रहने की संभावना है.
  • गुजरात में 15 से 17 अप्रैल तक हीट वेव की स्थितियां देखी जा सकती हैं.
  • पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 16 से 18 अप्रैल तक हीट वेव की स्थितियां देखी जा सकती हैं.
Latest and Breaking News on NDTV

वर्षा की संभावना

  • पश्चिम बंगाल में 16 से 20 अप्रैल तक भारी वर्षा की संभावना है.
  • पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 18 से 20 अप्रैल तक वर्षा की संभावना है.

अधिकतम तापमान 39° से 42° सेल्सियस के रेंज में राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना और दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश में देखे जा रहे हैं.

आने वाले दिनों में मौसम की संभावना

  • 15 अप्रैल को हीट वेव की स्थितियों में बढ़ोतरी होगी और गुजरात में भी हीट वेव शुरू हो सकती है.
  • 16 अप्रैल को हीट वेव की स्थितियों में और बढ़ोतरी होगी और पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीट वेव दर्ज की जा सकती है.
  • 18 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव हिमालय क्षेत्र में देखा जा सकता है और जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी वर्षा हो सकती है.
Latest and Breaking News on NDTV

बंगाल, बिहार में तेज हवा, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

IMD ने बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज नमी के कारण सोमवार से 18 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने अथवा आंधी-तूफान आने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने कहा कि बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है.

विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में एक या दो स्थानों पर आंधी-तूफान आने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि पुरुलिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी और पश्चिमी बर्धमान तथा नादिया जैसे जिलों में हवा की तीव्रता तुलनात्मक दृष्टि से अधिक रहने की संभावना है.

Latest and Breaking News on NDTV

बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14 अप्रैल 2025 के लिए बिहार और देश के कई हिस्सों में मौसम को लेकर चेतावनी दी है. बिहार में आज दोपहर से लेकर रात तक बिजली चमकने, गरजने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवाएं 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. इस वजह से बिहार के लिए अलर्ट जारी किया गया है. 

कहां के लिए है अलर्ट

बिहार के पूर्वी हिस्से में ऑरेंज अलर्ट है, यानी वहां ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. ऑरेंज अलर्ट वाले जिले हैं- जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर. बाकी बिहार के इलाकों में येलो अलर्ट है, यानी वहां भी सावधान रहना होगा. 

यह भी पढ़ें - बाप रे बाप.. बिहार में बिजली गिरने से खेत में जिंदा जल गए बाप-बेटी और पत्नी, वीडियो बनाने वाला भी कांप गया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: