
बिहार में बेमौसम की बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं से लगातार जान-माल का नुकसान हो रहा है. अब बिहार के अरवल जिले से एक ऐसी घटना सामने आई, जिसका मंजर देखकर हर कोई कांप गया. दरअसल बिहार के अरवल जिले में बारिश के बीच वज्रपात (बिजली गिरना से) की चपेट में आकर पति-पत्नी और उनकी बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई. दिल दहलाने वाले इस हादसे का मंजर इतना भयावह था कि इसे देखकर लोगों का कलेजा कांप गया.
अरवल जिले के शादीपुर गांव की घटना
मिली जानकारी के अनुसार अरवल में सोमवार की शाम वज्रपात से शादीपुर गांव निवासी 48 वर्षीय अवधेश यादव, उनकी पत्नी 45 वर्षीय राधिका देवी और बेटी 18 वर्षीय रिंकू कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश शुरू होने पर परिवार के लोग गेहूं का बोझा उठाने गए थे.

बारिश के बीच बिजली गिरने से पुआल के पुंज में लगी इसी आग में जिंदा जल गए बाप-बेटी और पत्नी.
इसी दौरान जब बारिश तेज हुई तो तीनों बारिश से बचने के लिए खेत के निकट स्थित नेवरी के पुंज के समीप छुप कर बैठ गए. इसी बीच अचानक वज्रपात हुई और परिवार के तीनों सदस्य इसकी चपेट में आ गए.
जिस पुआल के पुंज के पास छिपने गए, उसी पर गिरा ठनका
पुआल में आग लगते ही परिवार के तीनों सदस्यों की जलने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिन लोगों ने भी इस मंजर को देखा उनका कलेजा दहल उठा. स्थानीय लोगों द्वारा शोरगुल मचाने पर और लोग मौके पर जुटे लेकिन इससे पहले जिंदा तीनों व्यक्ति जलकर मर गए.
सूचना पर पहुंची बंसी पुलिस, लोगों ने घटना पर जताया दुख
घटना की सूचना बंसी थाना को दी गई तथा अग्निशमन विभाग को भी दी गई. सूचना मिलते ही बंसी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में लगी हुई है. मृतक के शव को अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा जा रहा है. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत पर लोगों ने दुख जताया है.
(अरवल से मुकेश की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं