विज्ञापन

अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, 9 सितंबर को है अगली तारीख

अब्बास अंसारी ने हाई कोर्ट के इसी फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि आरोपी की दलीलें प्रथम दृष्टया संतोषजनक नही हैं.

अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, 9 सितंबर को है अगली तारीख
(फाइल फोटो)

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल सुनवाई टल गई है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 9 सितंबर को होगी. सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट के सामने चित्रकूट जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. 

उन्होंने कोर्ट से कहा कि जेल में बिना किसी रोक टोक के लोग आ रहे हैं जा रहे हैं, जो एक बड़े जोखिम की बात है. इस पर मामले की गंभीरता को समझते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई 9 सितंबर को करने का फैसला किया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पहले ही खारिज कर दी थी. 

अब्बास अंसारी ने हाई कोर्ट के इसी फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि आरोपी की दलीलें प्रथम दृष्टया संतोषजनक नही हैं. कोर्ट ने यह भी कहा था कि इस बात की पूरी संभावना है कि जमानत पर बाहर आने के बाद अब्बास फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
श्रीनगर में PM मोदी की मेगा रैली, अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद BJP की कश्मीर में पैठ बनाने की कोशिश
अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, 9 सितंबर को है अगली तारीख
इजरायल में कार्यस्थितियों और वेतन से संतुष्ट हैं भारतीय श्रमिक : इजरायली दूतावास
Next Article
इजरायल में कार्यस्थितियों और वेतन से संतुष्ट हैं भारतीय श्रमिक : इजरायली दूतावास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com