वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में रमजान के दौरान वजू की व्यवस्था किए जाने की मांग वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने को तैयार हो गया है. 14 अप्रैल को मामले में सुनवाई की जाएगी. हालांकि, मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से वजू की व्यवस्था की मांग वाली याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की.
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट 14 अप्रैल को सुनवाई करने के फैसले पर टिका हुआ है. वकील हुजेफा अहमदी ने कहा कि इस मामले में जल्द सुनवाई हो. रमजान का महीना चल रहा है. वजू एरिया सील किया गया है. वजू के लिए ड्रम में रखे पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि रमजान के कारण लोगों की संख्या बढ़ गई है. सुप्रीम कोर्ट आज ही मामले की सुनवाई करें. इस पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जस्टिस सूर्यकांत को भी बेंच में शामिल होना है. सुप्रीम कोर्ट इस केस पर 14 अप्रैल को विचार करेगा.
यह भी पढ़ें -
-- ईस्टर पर विभिन्न बिशप के आवास पहुंचे भाजपा नेता, कांग्रेस ने इसे बताया ‘मजाक'
-- उत्तराखंड: वाहन दुर्घटनाग्रस्त में 3 बच्चों की मौत, हादसे से पहले वाहन से कूदा चालक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं