विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2022

मंत्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

महिला कोच आज पुलिस के समक्ष उपस्थित हुई और भाजपा के मंत्री के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता ने कहा, ‘‘मैंने एसएसपी को शिकायत दी है. मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा तथा चंडीगढ़ पुलिस मेरी शिकायत पर विस्तृत जांच करेगी.’’

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने आरोपों को निराधार बताया है.

चंडीगढ़ :

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर एथलेटिक्स कोच ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने बृहस्पतिवार को विपक्षी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सिंह के खिलाफ आरोप लगाये थे. मंत्री ने हालांकि इन आरोपों को निराधार करार देते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की है. 

महिला कोच आज पुलिस के समक्ष उपस्थित हुई और भाजपा के मंत्री के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) महोदया को एक शिकायत दी है. मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा तथा चंडीगढ़ पुलिस मेरी शिकायत पर विस्तृत जांच करेगी.''

महिला ने उसे सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।

इस बीच रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. हुड्डा राज्य के मंत्री के खिलाफ आरोपों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. 

महिला ने कहा कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलने का समय लेने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं हरियाणा और देश की बेटी हूं और मुझे उम्मीद है कि सरकार मुझे समय देगी और मेरी फरियाद सुनेगी.''

अपनी पुलिस शिकायत में महिला कोच ने उन सभी आरोपों का उल्लेख किया जिसे उन्होंने बृहस्पतिवार को राज्य के मंत्री के खिलाफ लगाए थे. 

ये भी पढ़ें :

* Rishabh Pant के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने की दुआएं, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक ने किए ट्वीट
* दोस्त धवन ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया, तो विराट, सचिन सहित कई दिग्गजों ने की ऋषभ के तेज स्वास्थ्य लाभ की कामना
* Rishabh Pant Car Accident : कार हादसे में घायल ऋषभ पंत को लेकर रिकी पोंटिंग ने किया ये ट्वीट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com