विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2022

हरियाणा: MBBS छात्रों के समर्थन में रेजिडेंट डॉक्टरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला

छात्रों ने कहा कि सरकार सर्विस बॉन्ड पॉलिसी लागू नहीं कर सकती. जो स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर खर्च आ रहा है, उसकी लागत वसूल करने के लिए बॉन्ड पॉलिसी है.

हरियाणा: MBBS छात्रों के समर्थन में रेजिडेंट डॉक्टरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला
रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन ने MBBS छात्रों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है.
रोहतक (हरियाणा):

हरियाणा में बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में एमबीबीएस स्टूडेंट्स के धरने और समर्थन में रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अनिश्चितकाल के लिए सेवाएं बंद करने का फैसला किया है. रेजिडेंट्स डॉक्टर्स कल से पीजीआई रोहतक की ओपीडी और वार्डों के अंदर सेवा नहीं देंगे. उन्होंने हरियाणा सरकार को मेडिकल सेवाएं बंद करने के लिए जिम्मेवार ठहराया है.

आरडीए प्रधान पंकज मित्तल ने सरकार को 48 घंटे का समय दिया है, कि सरकार बॉन्ड पॉलिसी को लेकर समाधान करे नहीं तो मेडिकल सेवाएं शुरू नहीं की जाएंगी. प्रदेश में चार-पांच मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस स्टूडेंट्स 23 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

एमबीबीएस स्टूडेंट्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उच्च अधिकारियों से बातचीत में सामने आया कि वो सर्विस बॉन्ड पॉलिसी लागू नहीं कर सकते. जो स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर खर्च आ रहा है, उसकी लागत वसूल करने के लिए बॉन्ड पॉलिसी है. उन्होंने कहा कि सीएम खुद इसका समाधान कर सकते हैं, हम सीएम से बातचीत करना चाहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com