विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2024

हरियाणा के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 8 फीसदी बढ़ी सैलरी, इस तारीख से मिलेगी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से एचसी और ओबीसी को आरक्षण देकर भर्ती करने का काम हमारी सरकार ने किया है.

हरियाणा के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 8 फीसदी बढ़ी सैलरी, इस तारीख से मिलेगी
नई दिल्ली:

हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार ने कौशल रोजगार निगम में भर्ती कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि का ऐलान किया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज घोषणा करते हुए कहा कि पार्ट 1 और 2 के तहत मानदेय में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी का हमने निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा बढ़ा हुआ वेतन 1 जुलाई से मिलना शुरू हो जाएगा. सीएम ने कहा  मुझे खुशी है ईपीएफ , ईएसआई या लेबर फंड की बात हो सब उनको देने का काम एचकेआरएन के मध्यसम से हो रहा है.  

सीएम ने कहा कि पहले दुर्घटना पर कोई लाभ नहीं मिलता था. आज सरकार मदद के लिए आगे आती है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से एचसी और ओबीसी को आरक्षण देकर भर्ती करने का काम हमारी सरकार ने किया है. सीएम ने कहा कि आपके हकों कa कोई छीन ना सके , सरकार मजबूती से आपके साथ खड़ी है ये विश्वाश दिलाता हूं. 

ये भी पढ़ें- हरियाणा के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 8 फीसदी बढ़ी सैलरी, इस तारीख से मिलेगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com