विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2024

हरियाणा CM मनोहरलाल खट्टर का समूचे मंत्रिमंडल समेत इस्तीफ़ा, नए कैबिनेट के साथ आज ही फिर लेंगे शपथ: सूत्र

सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बने रहेंगे. साथ ही अलग अलग समुदायों से दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं हरियाणा में  लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने का विचार किया जा रहा है.

मनोहर लाल खट्टर ने समूचे मंत्रिमंडल के साथ दिया इस्तीफा

हरियाणा में बड़ी सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने समूचे मंत्रिमंडल के साथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. सूत्रों के मुताबिक- आज शाम 4 बजे मनोहर लाल खट्टर नए सिरे से पूरे मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे. खट्टर सरकार में मंत्री रहे कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर ही सीएम रहेंगे. इससे पहले आज 12 बजे विधायक दल की बैठक होगी. इसमें अर्जुन मुंडा और तरुण चुग पर्यवेक्षक तौर पर मौजूद रहेंगे. ये भी जानकारी मिली है कि कैबिनेट में पांच नए चेहरे होंगे. साथ ही अलग-अलग समुदायों से दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने का विचार किया जा रहा है.

सीएम पद के लिए खट्टर के बाद ये दो नाम रेस में सबसे आगे

ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बदला जाएगा और उनकी जगह नायब सैनी और संजय भाटिया में कोई एक सीएम बनाया जा सकता है. दोनों  गैर जाट हैं और दोनों ही सांसद हैं. मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. 

बीजेपी और जेजेपी गठबंधन में दरार

बताया जा रहा है कि बीजेपी और जेजेपी में दरार पड़ गई है. दुष्यंत चौटाला और अमित शाह की मुलाकात भी हुई थी. सीट बंटवारे पर बात नहीं बन पाई थी. इस पूरे घटनाक्रम के बाद जेजेपी और कांग्रेस ने अपने विधायकों को दिल्ली बुला लिया है.

 बीजेपी और जेजेपी में दरार के मुख्य कारण 

  • 1-2 लोकसभा सीटें मांग रही है जेजेपी
  •  हिसार,भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट की मांग
  • एक भी सीट देने को तैयार नहीं बीजेपी
  • पिछली बार सभी 10 बीजेपी ने जीती थी
  • प्रदेश बीजेपी गठबंधन के पक्ष में नहीं
  • हरियाणा में जेजेपी के 10 विधायक
  • जेजेपी के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में


जेजेपी प्रवक्ता ने कहा- हरियाणा की दसों सीटों पर पार्टी तैयार

गठबंधन टूटने को लेकर जेजेपी प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज ने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि हमारी सभी दसों सीटों पर लोकसभा की पूरी तैयारी है. साथ ही ये भी कहा कि कल की रैली ऐतिहासिक होगी.
 

हरियाणा विधानसभा का गणित 

  • 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा - 46
  • बीजेपी - 41
  • बीजेपी के साथ निर्दलीय - 6
  • हरियाणा लोकहित पार्टी - 1 (गोपाल कांडा)
  • जेजेपी के अलग होने पर बीजेपी को समर्थन - 48
  • जेजेपी -10
  • निर्दलीय -1 (बलराज कुंडू)
  • इंडियन नेशनल लोकदल - 1 (अभय चौटाला) 
  • कांग्रेस - 30

वर्तमान में 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 41 विधायक और जजपा के 10 विधायक हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन को 7 में से 6 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 30 विधायक हैं और इंडियन नेशनल लोकदल तथा हरियाणा लोकहित पार्टी के पास एक-एक सीट है.  भाजपा ने 2019 में राज्य की सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com