देश के हर राज्य में परीक्षा के दौरान नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं. हालांकि नकल रोकने में यह इंतजाम पूरी तरह से कारगर नहीं हो पाते हैं. इसका बड़ा उदाहरण हरियाणा में देखने को मिला. जहां पर कुछ लोग दीवारों पर चढ़कर परीक्षार्थियों को नकल कराने की कोशिश करते देखे गए. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं. यह नजारा हरियाणा के नूंह जिले में सामने आया है, जिसने नकल रोकने के दावों और हकीकत का फर्क समझा दिया है.
नूंह जिले के यासीन मेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल और तावडू शहर के चंद्रावती स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान जमकर नकल हो रही है. मौके से सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग स्कूल की दीवार पर चढ़कर और रोशनदान की सहायता से अभ्यर्थियों को नकल के लिए पर्चियां पहुंचाते नजर आ रहे हैं.
नकल के लिए अपनाया अनोखा तरीका
नकल कराने वालों ने रोशनदान तक पहुंच बनाने के लिए भी अनोखा तरीका अपनाया. वीडियो में यह लोग बांस की सहायता से इन रोशनदानों तक पहुंचते नजर आ रहे हैं और कुछ लोग नीचे इन बांसों को पकड़कर खड़े हैं. साथ ही कुछ लोग बांसों की सहायता से छत पर भी पहुंच चुके हैं.
साथ ही परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही परीक्षा केंद्रों से फोटो खींचकर पेपर आउट करने की सूचना सामने आई है.
ये भी पढ़ें :
* किसानों के दिल्ली कूच के बावजूद कुछ नहीं होगा आज, 2-3 दिन में होगी तस्वीर साफ़
* रूस घूमने गए थे हरियाणा-पंजाब के 7 लड़के, ठगी कर लड़वाया जा रहा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध
* "ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के नुकसान के लिए किसानों को दें मुआवजा" : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं