उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार के लिए शनिवार को फरीदाबाद पहुंचे. रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 10 साल पहले राज्य में कांग्रेस के शासन के दौरान खनन, वन और भू माफिया सक्रिय थे, लेकिन भाजपा की सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं.
योगी ने फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा स्थित डबुआ मंडी में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विभाजन और आतंकवाद की जिम्मेदार कांग्रेस है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस विवाद का समाधान 65 साल में नहीं करवा पाई, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाप्त कर दिया.
योगी ने सवाल किया, “क्या कांग्रेस कभी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवा पाती?”
योगी ने आरोप लगाया कि देश के विभाजन से लेकर आतंकवाद की समस्या तक जितनी भी समस्याएं हैं, वो कांग्रेस ने ही दी है.
योगी ने कांग्रेस पर योजनाओं में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कि भाजपा का मतलब बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं से सभी को लाभान्वित करना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं