हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
अहमदाबाद:
पटेल समुदाय के लिए ओबीसी कोटे में आरक्षण की मांग करने वाले हार्दिक पटेल की अगुवाई वाले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) नाम के संगठन को रविवार को मेहसाणा जिले के कनसा में पटेल समुदाय की 'महापंचायत' रद्द करनी पड़ी। ऐसा इसलिए क्योंकि 'महापंचायत' में शिरकत के लिए कथित तौर पर कोई नहीं आया।
'पास' के नेताओं ने आरोप लगाया कि उनकी ओर से आयोजित 'महापंचायत' के स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के कारण लोग नहीं आए। हालांकि, पुलिस ने इस आरोप को नकार दिया है।
मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक चैतन्य मांडलिक ने बताया, 'यह एक बेबुनियाद आरोप है कि पुलिस ने किसी को कार्यक्रम में शिरकत करने से रोका। हमारी तैनाती तो नियमित मामला है। यह किसी को धमकाने के लिए नहीं किया गया।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
'पास' के नेताओं ने आरोप लगाया कि उनकी ओर से आयोजित 'महापंचायत' के स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के कारण लोग नहीं आए। हालांकि, पुलिस ने इस आरोप को नकार दिया है।
मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक चैतन्य मांडलिक ने बताया, 'यह एक बेबुनियाद आरोप है कि पुलिस ने किसी को कार्यक्रम में शिरकत करने से रोका। हमारी तैनाती तो नियमित मामला है। यह किसी को धमकाने के लिए नहीं किया गया।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं