विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

हार्दिक पटेल ने फोन पर मिली जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज करवाया

हार्दिक पटेल ने फोन पर मिली जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज करवाया
हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
उदयपुर: गुजरात पाटीदार आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल ने उदयपुर के प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया है कि किसी ने फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.

पुलिस जांच अधिकारी जगदीश सैन ने बताया कि पटेल ने आरोपी के मोबाइल नंबर और उस नंबर से मिली धमकी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार पाटीदार नेता को कॉल व मेसेज से उनके परिजन के अपहरण करने की धमकी मिली है. इस मामले पर हार्दिक ने कहा कि गुजरात पाटीदार आंदोलन से उन्हें हटाने के लिए किसी की साजिश हो सकती है.

फोन करने वाले ने परिजन के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है. हार्दिक ने संदेह जताया है कि किसी राजनीतिक आदमी के इशारों पर यह किया गया होगा. प्रतापनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पटेल न्यायालय के आदेश के बाद में उदयपुर में गत 19 जुलाई से रह रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हार्दिक पटेल, पाटीदार आंदोलन, जान से मारने की धमकी, उदयपुर पुलिस, Hardik Patel, Patidar Agitation, Life Threat Over Phone, Udaipur Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com