विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2015

आरक्षण आंदोलन को पुनर्जीवित करने के लिए हार्दिक ने जेल से बनाया नया कोर समूह

आरक्षण आंदोलन को पुनर्जीवित करने के लिए हार्दिक ने जेल से बनाया नया कोर समूह
हार्दिक पटेल
अहमदाबाद: पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के संयोजक हार्दिक पटेल ने पटेल समुदाय के आरक्षण अभियान को पुनर्जीवित करने के लिए बुधवार को ‘कोर समिति’ का गठन किया। हार्दिक की गिरफ्तारी के बाद यह आंदोलन शांत पड़ गया था।

हार्दिक वर्तमान में सूरत की एक जेल में बंद हैं और देशद्रोह के मामले का सामना कर रहे हैं।

पीएएएस के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने बताया कि आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए हार्दिक ने पीएएएस की नई कोर समिति का गठन किया है। प्रवक्ता ने बताया कि पीएएएस के 11 संयोजकों को इस कोर समिति का सदस्य बनाया गया है जो आंदोलन के संबंध में फैसला करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति, हार्दिक पटेल, पटेल आरक्षण, Patidar Movement, Patel Reservation, Hardik Patel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com