विज्ञापन
This Article is From May 29, 2016

सैन्य सम्मान के साथ शहीद हंगपांग दादा का अंतिम संस्कार, हजारों लोगों ने दी नम आंखों से विदाई

सैन्य सम्मान के साथ शहीद हंगपांग दादा का अंतिम संस्कार, हजारों लोगों ने दी नम आंखों से विदाई
हंगपांग दादा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कुपवाड़ा के नौगाम में चार आतंकवादियों को मारकर शहीद हुए हवलदार हंगपांग दादा का रविवार को दोपहर में डेढ़ बजे अंतिम संस्कार किया गया। पूरे सैनिक सम्मान के साथ 35 राष्ट्रीय राइफल्स के इस जवान को उनके गांव अरुणाचल प्रदेश के तिराप जिले के बोरदूरिया में अंतिम विदाई दी गई।  
 

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कालीखो पुल ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। राज्य के शिक्षा मंत्री वांग्ले लोवांगडोंग, स्थानीय एमएलए, प्रशासन और सेना के अधिकारियों सहित करीब एक हजार स्थानीय लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।  
 

हवलदार हंगपांग दादा ने 26 मई को न केवल चार आतंकियों को मार गिराया बल्कि भारी हथियारों से लैस आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसने से भी रोका। शहीद सिपाही के परिवार में पत्नी चासेन लोवांग दादा, 11 साल की बेटी रौखिन दादा और सात साल का बेटा सेवांग दादा है।
 

अरुणाचल प्रदेश के के मुख्यमंत्री ने परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया और यह भी कहा कि सरकार उनके बच्चों की ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी। इसके अलावा दादा की याद में  उनके अंतिम संस्कार वाले स्थान पर एक मेमोरियल भी बनाएगी।
 
हंगपांग दादा के परिजन।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हंगपांग दादा, शहीद का अंतिम संस्कार, 35 राष्ट्रीय राइफल्स, अरुणाचल प्रदेश, तिराप, बोरदूरिया, सैन्य सम्मान, Hangpang Dada, 35 Rashtriya Rifles, Arunachal Pradesh, Tirap In Arunachal, Martyr's Funeral
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com