विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2016

गुजरात दंगों के दोषी ने पत्रकार रेवती लोल पर कथित तौर पर हमला किया, गिरफ्तार

गुजरात दंगों के दोषी ने पत्रकार रेवती लोल पर कथित तौर पर हमला किया, गिरफ्तार
अहमदाबाद: बुधवार शाम एनडीटीवी की पूर्व पत्रकार और अब स्वतंत्र लेखिका रेवती लोल पर गुजरात दंगों के नरोडा पाटिया कांड के दोषी और 31 साल जेल की सज़ा पाए सुरेश छारा ने कथित तौर पर हमला किया। सुरेश छारा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुजरात दंगों पर किताब लिख रही हैं रेवती
रेवती पिछले कुछ महीनों से गुजरात में रह रही है और गुजरात दंगों पर किताब लिख रही है। इसी सिलसिले में वो पिछले एक साल से सुरेश छारा के परिवार से मिलती रही हैं। सुरेश छारा पिछले कुछ महीनों से विवादों में भी है। कुछ समय पहले उसकी पत्नी ने भी उस पर आरोप लगाए थे कि पिछले साल जुलाई में जब वो जेल से पेरोल पर बाहर आया था तब उसने उसकी उसके साथ कथित बलात्कार किया था और अन्य ज्यादतियां भी की थीं। सुरेश की पत्‍नी ने बकायदा कोर्ट में अर्जी देकर कहा था कि सरेश को फिर पेरोल न दी जाए।

घूंसों से किया हमला
रेवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सुरेश छारा कुछ दिन पहले पेरोल पर जेल से बाहर आया था। अपनी किताब की रिसर्च के सिलसिले में रेवती लोल अहमदाबाद के कुबेरनगर- छारानगर इलाके में सुरेश के घर उससे मिलने गई थीं। शुरुआती बातचीत में ही सुरेश उग्र हो गया और उसने रेवती पर घूंसों से हमला कर दिया। घूंसों से रेवती का मुंह सूज गया और आंख में खून सिमट आया। पांव और अन्य जगहों पर भी रेवती को चोटें लगी हैं।

रेवती अब कोर्ट से गुहार लगाने की तैयारी कर रही है कि सुरेश छारा की पेरोल रद्द कर दी जाए। अब इस मामले में इंतज़ार है कि पुलिस जांच कर क्‍या कदम उठाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात दंगा, नरोदा पाटिया नरसंहार, रेवती लॉल, अहमदाबाद, Gujarat Riots, Naroda Patiya Massacre, Journalist Revati Laul, Ahmedabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com