विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2012

गुजरात कांग्रेस प्रमुख ने मोदी की तुलना बंदर से की, भाजपा ने की शिकायत

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष अर्जुन मोधवाडिया ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना कथित तौर पर एक बंदर से की जिसके बाद सत्तारूढ़ भाजपा ने उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
अहमदाबाद: कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष अर्जुन मोधवाडिया ने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना कथित तौर पर एक बंदर से की जिसके बाद सत्तारूढ़ भाजपा ने उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

मोधवाडिया ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तुलना एक शेर से की। उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना कहा कि एक पेड़ पर बैठा बंदर शेर को चुनौती देने की कोशिश कर रहा है। जूनागढ़ में बुधवार को एक चुनाव रैली में मोधवाडिया ने कहा था ‘मोदी के पास पिछले वर्षों में गुजरात में अपने द्वारा किए गए कार्यों के बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है। लेकिन वह सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह पर दोष मढ़ेंगे और प्रधानमंत्री को उन्होंने गुजरात में अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती तक दी है।’

उन्होंने कथित तौर पर कहा ‘वह ऐसे बंदर की तरह हैं जो पेड़ पर बैठ कर जंगल के राजा को चुनौती दे रहा है। उन्हें यह पता होना चाहिए कि वह कहां खड़े हैं। जंगल का राजा पेड़ पर नहीं चढ़ेगा लेकिन बंदर को कभी न कभी जमीन पर आना ही पड़ेगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Arjun Modhwadia, Gujarat Congress, Narendra Modi, Monkey, अर्जुन मोधवाडिया, गुजरात कांग्रेस, नरेंद्र मोदी, बंदर