गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आते जा रहे हैं, और स्पष्ट दिखने लगा है कि पिछले 27 साल से सूबे में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) 150 से ज़्यादा सीटों पर जीतकर नए-नए रिकॉर्ड कायम करने जा रही है. BJP न सिर्फ लगातार सातवां चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाएगी, बल्कि पार्टी द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी कर दिखाने के आसार हैं. गुजरात में अब तक BJP का सबसे अच्छा प्रदर्शन वर्ष 2002 में रहा था, जब पार्टी ने सूबे की 182 विधानसभा सीटों में से 127 पर जीत हासिल की थी, जबकि राज्य में किसी भी पार्टी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1985 में कांग्रेस ने किया था, जब उन्होंने माधवसिंह सोलंकी के नेतृत्व में 149 सीटों पर जीत हासिल की थी. आइए देखते हैं, BJP के गठन के बाद से अब तक 10 चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहा है...
- वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में सिर्फ 9 सीटों पर जीत हासिल की थी...
- वर्ष 1985 में कांग्रेस के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बावजूद BJP पिछली बार की तुलना में सीटों में बढ़ोतरी करने में कामयाब रही थी, और इस बार विधानसभा में उसके पास 11 विधायक थे...
- वर्ष 1990 में पार्टी के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ था, और उसने 67 सीटों पर विजयश्री पाई थी...
- वर्ष 1995 में BJP ने कांग्रेस को पटखनी देकर सरकार बनाई थी, और उसके कुल 121 प्रत्याशी जीते थे...
- इसके बाद वर्ष 1998 में ही फिर चुनाव हुए थे, और BJP ने एक बार फिर 117 सीट जीतकर सरकार बनाने का जनादेश हासिल किया था...
- वर्ष 2001 के गोधरा कांड और तत्पश्चात हुए भीषण दंगों के बाद 2002 में गुजरात में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिनमें तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में BJP ने अपना सार्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 127 सीटों पर जीत हासिल की थी...
- इसके बाद के चुनावों में BJP का प्रदर्शन लगातार कम होता रहा, लेकिन कभी भी उन्हें विपक्ष में बैठना नहीं पड़ा, और हर बार बहुमत मिलता रहा... वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में BJP को 117 सीटों पर जीत मिली थी...
- वर्ष 2012 का चुनाव वह आखिरी चुनाव था, जो 'मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी' के नेतृत्व में लड़ा गया, और उसमें BJP के 115 प्रत्याशी चुनाव जीते थे...
- वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में BJP का प्रदर्शन काफी फीका रहा, और उसके सिर्फ 99 उम्मीदवार चुनाव जीत सके थे...
- अब वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए याद किए जाएंगे, जहां BJP लगातार सातवीं बार चुनाव जीतेगी, और इस बार 150 से भी ज़्यादा सीटों पर उसके विधायक होंगे...