आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)
विजयवाड़ा:
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा हैं कि राज्य के मंदिरों की आमदनी में 27 फीसदी की वृद्धि हुई है और इसका कारण 'पाप में हो रही बढ़ोत्तरी' है। जिला कलेक्टरों के दो दिवसीय सम्मेलन के अपने उद्घाटन भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा, 'लोग पाप कर रहे हैं और उससे छुटकारा पाने के लिए मंदिर जा रहे हैं और धन चढ़ा रहे हैं।'
शराब की बिक्री में आ रही कमी का बताया यह कारण..
इसी दौरान उन्होंने इस बात की ओर इशारा किया कि शराब की बिक्री में कमी से राज्य की आय में कमी आ रही है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'अधिक लोग अय्यप्पा स्वामी ‘दीक्षा’ ले रहे हैं और 40 दिनों तक शराब से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में शराब की बिक्री में कमी आ रही है।' नायडू ने जिला कलेक्टरों से प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने को कहा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
शराब की बिक्री में आ रही कमी का बताया यह कारण..
इसी दौरान उन्होंने इस बात की ओर इशारा किया कि शराब की बिक्री में कमी से राज्य की आय में कमी आ रही है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'अधिक लोग अय्यप्पा स्वामी ‘दीक्षा’ ले रहे हैं और 40 दिनों तक शराब से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में शराब की बिक्री में कमी आ रही है।' नायडू ने जिला कलेक्टरों से प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने को कहा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, चंद्रबाबू नायडू, वृद्धि, शराब बिक्री, मंदिरों की आमदनी, Andra Pradesh CM, Chandra Babu Naidu, Increase, Liqour Sale, Income Of Temples, Sins