विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2023

मिलिए, भारतीय वायुसेना के इतिहास में कॉम्‍बेट यूनिट की कमान संभालने वाली पहली महिला पायलट से

ग्रुप कैप्‍टन शालिजा धामी की बात करें तो उन्‍हें वर्ष 2003 में हेलीकॉप्‍टर पायलट के तौर पर नियुक्‍त किया गया था. उनके पास 2800 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव हासिल है.

मिलिए, भारतीय वायुसेना के इतिहास में कॉम्‍बेट यूनिट की कमान संभालने वाली पहली महिला पायलट से
वायुसेना इतिहास में यह पहली बार है जब एक महिला अधिकरी को फ्रंटलाइन कॉम्‍बेट यूनिट की कमान सौंपी गई है
नई दिल्‍ली:

भारतीय वायुसेना (IAF) ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए ग्रुप कैप्‍टन शालिजा धामी (Shaliza Dhami)को वेस्‍टर्न सेक्‍टर के फ्रंटलाइन काम्‍बेट यूनिट की कमान संभालने के लिए चुना है. वायुसेना  इतिहास में यह पहली बार है जब एक महिला अधिकरी को फ्रंटलाइन कॉम्‍बेट यूनिट की कमान सौंपी गई है. बता दें, इस माह की शुरुआत में, सेना ने मेडिकल स्ट्रीम के बाहर पहली बार महिला अधिकारियों को कमान सौंपने की शुरुआत की,  इनमें से लगभग 50  के करीब अग्रिम सहित परिचालन क्षेत्रों में यूनिट्स की अगुवाई करेंगी. यह नार्दर्न और ईस्‍टर्न, दोनों कमान में होगा.

ग्रुप कैप्‍टन शालिजा धामी की बात करें तो उन्‍हें वर्ष 2003 में हेलीकॉप्‍टर पायलट के तौर पर नियुक्‍त किया गया था. उनके पास 2800 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव हासिल है. एक क्‍वालिफाइड फ्लाइंग इंस्‍ट्रक्‍टर शालिजा ने वेस्‍टर्न सेक्‍टर के एक हेलीकॉप्‍टर यूनिट में फ्लाइट कमांडर के तौर पर सेवाएं दी हैं. वायुसेना में ग्रुप कैप्‍टन को थल सेना में कर्नल के समकक्ष माना जाता है. एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ की ओर से दो मौकों पर  सम्मानित किए जाने के बाद यह अधिकारी फिलहाल फ्रंटलाइन कमांड हेडक्‍वार्टर की संचालन शाखा में तैनात हैं. 

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com