नई दिल्ली:
ग्रीनपीस इंडिया ने शनिवार को आरोप लगाया कि गृह मंत्रालय ‘आपातकाल’ जैसे हालात पैदा कर रहा है। संस्था ने यह भी दावा किया कि उसके ‘मनमाने’ कदमों से भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मसार करने वाली स्थिति बनी है।
फोर्ड फाउंडेशन के खिलाफ कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ग्रीनपीस इंडिया ने कहा कि सरकार के इन कदमों से लोकतांत्रिक देशों के वैश्विक समुदाय में भारत की स्थिति ‘कमतर’ होगी। संस्था ने कहा कि उसके समक्ष भारत में संस्था को बंद करने का ‘बहुत वास्तविक खतरा’ उत्पन्न हो गया है और उसके सभी खाते बंद कर दिए गए हैं।
ग्रीन पीस इंडिया के कार्यकारी निदेशक समित एच ने कहा, 'हम पहले से ही यह कह रहे है कि गृह मंत्रालय द्वारा विरोधी स्वरों को दबाने का प्रयास उन बातों के खिलाफ है, जिसके पक्ष में भारतीय लोकतंत्र खड़ा हुआ है। गृह मंत्रालय आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न कर रहा है और भारतीय समाज सरकार के ‘मेरे पक्ष में बोलो अन्यथा अपना रास्ता नापो’ वाले रवैये पर सवाल उठाने के लिए एक साथ आ गया है।'
उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक नहीं है कि सरकार के कदमों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान दिया जा रहा है। भारत वर्तमान में वैश्विक स्तर पर और सक्रिय भूमिका निभाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन देश में इस प्रकार के कदमों से भारत की वैश्विक छवि जरूर कमजोर होगी।
फोर्ड फाउंडेशन के खिलाफ कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ग्रीनपीस इंडिया ने कहा कि सरकार के इन कदमों से लोकतांत्रिक देशों के वैश्विक समुदाय में भारत की स्थिति ‘कमतर’ होगी। संस्था ने कहा कि उसके समक्ष भारत में संस्था को बंद करने का ‘बहुत वास्तविक खतरा’ उत्पन्न हो गया है और उसके सभी खाते बंद कर दिए गए हैं।
ग्रीन पीस इंडिया के कार्यकारी निदेशक समित एच ने कहा, 'हम पहले से ही यह कह रहे है कि गृह मंत्रालय द्वारा विरोधी स्वरों को दबाने का प्रयास उन बातों के खिलाफ है, जिसके पक्ष में भारतीय लोकतंत्र खड़ा हुआ है। गृह मंत्रालय आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न कर रहा है और भारतीय समाज सरकार के ‘मेरे पक्ष में बोलो अन्यथा अपना रास्ता नापो’ वाले रवैये पर सवाल उठाने के लिए एक साथ आ गया है।'
उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक नहीं है कि सरकार के कदमों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान दिया जा रहा है। भारत वर्तमान में वैश्विक स्तर पर और सक्रिय भूमिका निभाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन देश में इस प्रकार के कदमों से भारत की वैश्विक छवि जरूर कमजोर होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं