सरकार ने गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई सहित 14 देशों में छिपे 28 अति वांछित अपराधियों की सूची तैयार की : सूत्र

सूत्रों ने बताया कि कनाडा में रह रहे नौ आरोपियों में सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके, गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला, सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम, स्नोवर ढिल्लों, लखबीर सिंह, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला, चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज और गगनदीप सिंह उर्फ गगना हथुर शामिल हैं.

सरकार ने गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई सहित  14 देशों में छिपे 28 अति वांछित अपराधियों की सूची तैयार की : सूत्र

नई दिल्ली:

केंद्र ने 28 अति वांछित अपराधियों (गैंगस्टर) की एक सूची तैयार की है जो 14 देशों से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. इनमें नौ कनाडा में और पांच अमेरिका में छिपे हुए हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले साल पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे षडयंत्रकर्ता होने के संदेह में सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई सहित इन गैंगस्टर के खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और अपहरण के मामले दर्ज किए गए हैं.

सूत्रों ने बताया कि माना जाता है कि एक अन्य वांछित गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु ने अमेरिका में शरण ली हुई है. उस पर आतंकवादी हमलों को अंजाम देने और फिल्म तथा व्यापार जगत की प्रमुख हस्तियों की चुनिंदा हत्याओं का आरोप है. सूत्रों ने बताया कि कनाडा में रह रहे नौ आरोपियों में सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके, गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला, सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम, स्नोवर ढिल्लों, लखबीर सिंह, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला, चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज और गगनदीप सिंह उर्फ गगना हथुर शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि अमेरिका में रह रहे पांच गैंगस्टर में सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, हरजोत सिंह गिल, दरमनजीत सिंह उर्फ दरमन काहलों और अमृत बल शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से सक्रिय गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह बराड़ उर्फ विक्की और कुलदीप सिंह उर्फ नवांशहरिया हैं. रोहित गोदारा यूरोप में, गौरव पटियाल उर्फ लकी पट्याल आर्मेनिया में, सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई अजरबैजान में, जगजीत सिंह उर्फ गांधी और जैकपाल सिंह उर्फ लाली धालीवाल मलेशिया में हैं.

सूची के अनुसार हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा पाकिस्तान में, राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री ब्राजील में, संदीप ग्रेवाल उर्फ बिल्ला इंडोनेशिया में, मनप्रीत सिंह फिलीपींस में, सुप्रीत सिंह उर्फ हैरी चट्ठा जर्मनी में, गुरजंट सिंह ऑस्ट्रेलिया में और रमनजीत सिंह उर्फ रोमी हांगकांग में है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें-



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)