विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

सरकार ने 4 फरवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक, बजट सत्र की अवधि पर होगी चर्चा

सरकार ने 4 फरवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक, बजट सत्र की अवधि पर होगी चर्चा
एम. वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सरकार ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संसद के बजट सत्र की अवधि पर चर्चा करने के लिए चार फरवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

इस बैठक के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों पर कैबिनेट समिति बजट सत्र की व्यापक समय-सारिणी को अंतिम रूप देगी, जिसके 23 फरवरी से शुरू होने की संभावना है।

विपक्ष के नेताओं को लिखे पत्र में संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि वह आगामी बजट सत्र के संबंध में उनकी सलाह चाहेंगे जो पांच राज्यों में चुनावों के कार्यक्रम के साथ पड़ रहा है।

सरकार के सूत्रों ने कहा कि पहले भी बजट सत्र बिना अंतराल के होने के उदाहरण रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि यह सर्वदलीय बैठक क्या इसी तरह की सोच पर आम-सहमति के लिए बुलाई गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरकार, विधानसभा चुनाव, संसद, बजट सत्र, सर्वदलीय बैठक, Govt, All-Party Meet, Budget Session, Parliament
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com