विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2022

उत्तराखंड में नए जिलों के गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए संकेत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में नए जिलों (Districts) के गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.

उत्तराखंड में नए जिलों के गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए संकेत
उत्तराखंड में फिलहाल 13 जिले हैं.
देहरादून:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में नए जिलों (Districts) के गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘ नए जिलों के गठन की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही है. इसे लेकर शीघ्र ही हम सभी जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे कि प्रदेश के अंदर कहां-कहां जिलों का पुनर्गठन किया जा सकता है और इसके बाद इस दिशा में आगे बढ़ेंगे.'' प्रदेश में फिलहाल 13 जिले हैं. वर्ष 2011 में तत्कालीन रमेश पोखरियाल निशंक सरकार ने चार नए जिलों-रानीखेत, डीडीहाट, कोटद्वार और यमुनोत्री के गठन का शासनादेश किया था.

अल्मोड़ा जिले का पुनर्गठन करके रानीखेत, पिथौरागढ़ जिले से डीडीहाट, पौड़ी जिले से कोटद्वार और उत्तरकाशी जिले से यमुनोत्री जिले बनाए जाने प्रस्तावित थे. हालांकि, 2012 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह कवायद ठंडे बस्ते में चली गयी. सत्ताधारी भाजपा ने राज्य मे नये जिलों के गठन को लेकर सरकार की योजना का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे राज्य का सर्वांगीण विकास होगा.

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिलों के पुनर्गठन के लिए जनप्रतिनिधियों से चर्चा की बात कही है और निश्चित रूप से लंबे समय से चली आ रही यह मांग मूर्त रूप लेगी.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com