विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 17, 2023

IT हार्डवेयर के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी योजना मंजूर, 17,000 करोड़ रुपये का बजट

सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर की PLI योजना 2.0 के तहत लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी, सर्वर और अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर डिवाइस का उत्पादन शामिल

Read Time: 2 mins
IT हार्डवेयर के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी योजना मंजूर, 17,000 करोड़ रुपये का बजट
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का ऐलान किया.
नई दिल्ली:

भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) हार्डवेयर के उत्पादन से जुड़ी प्रोडक्शन लिक्ड इंसेंटिव (PLI Scheme 2.0) यानि "प्रोत्साहन योजना-2.0" को मंज़ूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) हार्डवेयर के लिए तैयार प्रोत्साहन योजना-2.0 के लिए कुल 17,000 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन करने का फैसला किया है.

कैबिनेट की तरफ से जारी एक नोट के मुताबिक, "भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण ने पिछले आठ वर्षों में 17 प्रतिशत सीएजीआर के साथ लगातार वृद्धि की है. इस साल इसने उत्पादन में एक प्रमुख मानदंड को पार किया है. यहां 105 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 9 लाख करोड़ रुपये) का उत्‍पादन हुआ. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश बन गया है. इस वर्ष 11 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 90 हजार करोड़ रुपये) का मोबाइल फोन का निर्यात किया गया."

इस क्षेत्र में विकास की संभावनाओं और मोबाइल फोन के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (PLI) की सफलता को और आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यह फैसला किया है.

सूचना प्रौद्योगिकी हार्डवेयर की PLI योजना 2.0 के अंतर्गत लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी, सर्वर और अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर डिवाइस आते हैं.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा, "इस योजना की अवधि 6 वर्ष तय की गई है. अनुमानित वृद्धिशील उत्पादन 3.35 लाख करोड़ रुपये है. अनुमानित वृद्धिशील निवेश 2,430 करोड़ रुपये है और अपेक्षित वृद्धिशील प्रत्यक्ष रोजगार 75,000 है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
माइक 'कंट्रोल' के आरोप से दुखी स्पीकर बिरला ने विपक्षी सांसदों को बताई पूरी बात
IT हार्डवेयर के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी योजना मंजूर, 17,000 करोड़ रुपये का बजट
प्ले स्कूल में नकल की पाठशाला, रातभर रटवाए आंसर : जानें- कौन हैं NEET पेपर लीक के दो 'मास्टर'
Next Article
प्ले स्कूल में नकल की पाठशाला, रातभर रटवाए आंसर : जानें- कौन हैं NEET पेपर लीक के दो 'मास्टर'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;