विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2016

पाकिस्तान में पीएम मोदी और दाउद की मीटिंग के आजम खान के दावे को केंद्र ने कहा- बेबुनियाद है

पाकिस्तान में पीएम मोदी और दाउद की मीटिंग के आजम खान के दावे को केंद्र ने कहा- बेबुनियाद है
पीएम नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ का फाइल फोटो...
लखनऊ/नई दिल्ली: केंद्र ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खान के इस आरोप को 'गलत और बेबुनियाद' करार देते हुए खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के दिन अपने लाहौर दौरे के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से मुलाकात की थी।

क्या कहा केंद्र सरकार ने...
आजम के दावे पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, 'कुछ बयान दिए गए हैं कि प्रधानमंत्री ने 25 दिसंबर 2015 को लाहौर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास पर दाउद इब्राहिम से मुलाकात की थी। ये बयान निराधार, बेबुनियाद और पूरी तरह गलत हैं।' भाजपा ने जहां आजम को आड़े हाथ लिया, वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने इस आरोप को अहमियत न देते हुए कहा कि इस पर यकीन नहीं किया जा सकता।

आजम खान ने क्या कहा था...
आजम ने कहा था, 'प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़कर पाकिस्तान का दौरा किया। वह वहां दाउद से भी मिले। वह (मोदी) इसे नकार देंगे। मेरे पास पक्के सबूत हैं। बंद दरवाजे के पीछे उन्होंने किन सब से मुलाकात की?' उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा कि पिछले 25 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री मोदी ने शरीफ के आवास पर उनसे, उनकी पत्नी और उनकी बेटियों से मुलाकात की तो उस वक्त वहां दाउद इब्राहिम भी मौजूद था। भाजपा नेता सुधांशु मित्तल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा कि वह 'तुरंत' मंत्री आजम खान को बर्खास्‍त करें। मित्तल ने कहा, 'यदि अखिलेश वाकई गंभीर हैं तो उन्हें सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले और देश को बदनाम करने वाले नेता को तुरंत बर्खास्‍त करना चाहिए। मैं स्तब्ध हूं।'

कांग्रेस की ओर से आया बयान कि...
कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि आजम सार्वजनिक जीवन में काफी लंबे समय से रहे हैं और उन्हें बगैर किसी पुख्ता आधार के ऐसे आरोप नहीं लगाने चाहिए। उन्होंने कहा, 'कई लोगों से हमारे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जो बातें कही गई है, हम उस पर यकीन कर लें। आजम खान वहीं शख्स हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस को अपनी भैंस खोजने के काम में लगा दिया था।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, दाउद इब्राहिम, लाहौर, आजम खान, केंद्र सरकार, कांग्रेस, बीजेपी, PM Narendra Modi, Dawood Ibrahim, Lahore, Azam Khan, Central Government, Congress, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com