विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2022

"आपसे हमें प्रेरणा मिलती है"... गूगल CEO सुंदर पिचाई ने PM मोदी से की मुलाकात

सुंदर पिचाई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन ने प्रगति की रफ्तार को तेज किया है, जो हम पूरे देश में देख रहे हैं. गूगल के सीईओ ने आगे कहा कि वे उत्सुक हैं कि भारत 2023 में जी 20 की अध्यक्षता लेकर दुनिया के साथ अपने अनुभव को साझा करेगा.

"आपसे हमें प्रेरणा मिलती है"... गूगल CEO सुंदर पिचाई ने PM मोदी से की मुलाकात
नई दिल्ली:

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने सोमवार को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है. पिचाई ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया कि आपकी (पीएम मोदी) के नेतृत्व के अंदर तकनीकी बदलाव की तेज रफ्तार को देखना प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि वे हमारी मजबूत पार्टनरशिप को आगे भी जारी रखेंगे. और भारत की जी-20 में ओपन, कनेक्टेड इंटरनेट की बात का समर्थन करते हैं.

गूगल फॉर इंडिया इवेंट के बाद सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और ट्विटर पर लिखा, " आज की शानदार मुलाकात के लिए धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी. आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखकर प्रेरणा मिलती है. हमारी मजबूत साझेदारी को जारी रखने और सभी के लिए काम करने वाले एक खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए भारत की G20 अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए हम तत्पर हैं."

सुंदर पिचाई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन ने प्रगति की रफ्तार को तेज किया है, जो हम पूरे देश में देख रहे हैं. गूगल के सीईओ ने आगे कहा कि वे उत्सुक हैं कि भारत 2023 में जी 20 की अध्यक्षता लेकर दुनिया के साथ अपने अनुभव को साझा करेगा.

गूगल के सीईओ का कहना है कि भारत में तकनीकी बदलाव की रफ्तार असाधारण है. उन्होंने आगे कहा कि इसमें आगे भी बहुत मौके हैं. उन्होंने कहा कि वे इसे नजदीकी से देखकर खुश हैं और अभी से अपनी अलगी यात्रा का इंतजार कर रहे हैं.

सुंदर पिचाई ने बयान में कहा कि गूगल छोटे कारोबार और स्टार्टअप को समर्थन दे रहा है. उनके मुताबिक, गूगल साइबर सुरक्षा में निवेश कर रहा है. इसके साथ कंपनी शिक्षा और स्किल ट्रेनिंग दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी कृषि और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) भी अप्लाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:-

"मैं जहां भी जाता हूं, भारत को अपने साथ लेकर चलता हूं": गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई

सुंदर पिचाई से लेकर विराट कोहली समेत कई दिग्गजों ने दी दिवाली की बधाई, लोगों ने कहा- भाई-भाई!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव : पहले चरण में 50% से ज्‍यादा करोड़पति उम्‍मीदवार, PDP के पास सबसे ज्‍यादा
"आपसे हमें प्रेरणा मिलती है"... गूगल CEO सुंदर पिचाई ने PM मोदी से की मुलाकात
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com