पम्पकार्ट डॉट कॉम के संस्थापक केएस भाटिया।
चंडीगढ़:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इंटरनेट सर्च इंजन गूगल के ग्लोबल सीईओ सुन्दर पिचाई से सिलिकॉन वैली में पानी का पंप ऑनलाइन बेचने वाली चंडीगढ़ की एक कंपनी को तारीफ मिली तो रातों रात उसकी तकदीर बदल गई। 'पम्पकार्ट डॉट कॉम' को देशभर से निवेशकों के फोन आने लगे हैं।
बधाई संदेशों का तांता लगा
पम्पकार्ट डॉट कॉम के संस्थापक केएस भाटिया को फोन पर बधाई देने वालों की लाइन लग गई है। ढेरों शुभकामना संदेश आ रहे हैं। उनकी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पम्पकार्ट डॉट कॉम की तारीफ खुद गूगल के सीईओ ने पीएम मोदी की मौजूदगी में की। उन्होंने चंडीगढ़ के पम्पकार्ट डॉट कॉम के फाउंडर की तारीफ करते हुए कहा कि 'पहले वे एक दुकान पर वॉटर पम्प बेचते थे। जबसे उन्होंने यह बिजनेस ऑनलाइन शुरू किया है, वह पूरे देश में तेजी से फैल रहे हैं। ऑनलाइन बिजनेस का यह काफी अच्छा उदाहरण है किसी भी स्टार्टअप कंपनी के लिए।'
आठवीं में पढ़ने वाले बेटे ने प्रेरित किया ऑनलाइन कारोबार के लिए
रविवार को केएस भाटिया का जन्मदिन था, पिचाई के मुंह से तारीफ उनके लिए किसी शानदार तोहफे की तरह आई। दो साल पहले तक भाटिया पंप की ट्रेडिंग करते थे, लेकिन आठवीं में पढ़ने वाले उनके बेटे ने ऑनलाइन कारोबार शुरू करने की सलाह दी। गूगल ने इसी साल मई में पम्पकार्ट डॉट कॉम को उत्तर भारत की सबसे बेहतर नई कंपनी के खिताब से नवाज़ा है।
भाटिया ने बताया कि 'शुरू में बड़ा मुश्किल लग रहा था। दो साल पहले मेरे बेटे ने मुझे डोमेन गिफ्ट किया परचेस करके, उसने कहा आप पंप ऑनलाइन बेचिए। मैंने कहा बेटा यह पॉसिबल नहीं है। उसने कहा वर्ल्ड में कोई नहीं कर रहा, आप करेंगे तो वर्ल्ड फेमस हो जाएंगे।'
निवेशकों के फोन आने लगे
बधाई संदेश के साथ निवेशकों के भी फोन लगातार आ रहे हैं। कई ऐसे भी हैं जिन्होंने पहले भाटिया की कंपनी को कमतर आंकने की भूल की थी। भाटिया कहते हैं ,' उनको लगा कि इस कारोबार का दायरा बहुत छोटा है, कमाई नहीं होगी। लेकिन अब तो ऐसी जगह इसका नाम हुआ है, वहां तो पीएम भी मौजूद थे, टॉप सीईओ थे। अब तो निवेशकों को पम्पकार्ट डॉट कॉम के बारे में दोबारा सोचना पड़ेगा।'
भाटिया का कारोबार देश भर में फैल रहा है। वे चाहते हैं कि केंद्र सरकार ई रिटेल कारोबार में विदेशी निवेश की छूट दे जिससे उनकी जैसी स्टार्टअप कंपनियों को ग्लोबल बनने का मौका मिल सके।
बधाई संदेशों का तांता लगा
पम्पकार्ट डॉट कॉम के संस्थापक केएस भाटिया को फोन पर बधाई देने वालों की लाइन लग गई है। ढेरों शुभकामना संदेश आ रहे हैं। उनकी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पम्पकार्ट डॉट कॉम की तारीफ खुद गूगल के सीईओ ने पीएम मोदी की मौजूदगी में की। उन्होंने चंडीगढ़ के पम्पकार्ट डॉट कॉम के फाउंडर की तारीफ करते हुए कहा कि 'पहले वे एक दुकान पर वॉटर पम्प बेचते थे। जबसे उन्होंने यह बिजनेस ऑनलाइन शुरू किया है, वह पूरे देश में तेजी से फैल रहे हैं। ऑनलाइन बिजनेस का यह काफी अच्छा उदाहरण है किसी भी स्टार्टअप कंपनी के लिए।'
आठवीं में पढ़ने वाले बेटे ने प्रेरित किया ऑनलाइन कारोबार के लिए
रविवार को केएस भाटिया का जन्मदिन था, पिचाई के मुंह से तारीफ उनके लिए किसी शानदार तोहफे की तरह आई। दो साल पहले तक भाटिया पंप की ट्रेडिंग करते थे, लेकिन आठवीं में पढ़ने वाले उनके बेटे ने ऑनलाइन कारोबार शुरू करने की सलाह दी। गूगल ने इसी साल मई में पम्पकार्ट डॉट कॉम को उत्तर भारत की सबसे बेहतर नई कंपनी के खिताब से नवाज़ा है।
भाटिया ने बताया कि 'शुरू में बड़ा मुश्किल लग रहा था। दो साल पहले मेरे बेटे ने मुझे डोमेन गिफ्ट किया परचेस करके, उसने कहा आप पंप ऑनलाइन बेचिए। मैंने कहा बेटा यह पॉसिबल नहीं है। उसने कहा वर्ल्ड में कोई नहीं कर रहा, आप करेंगे तो वर्ल्ड फेमस हो जाएंगे।'
निवेशकों के फोन आने लगे
बधाई संदेश के साथ निवेशकों के भी फोन लगातार आ रहे हैं। कई ऐसे भी हैं जिन्होंने पहले भाटिया की कंपनी को कमतर आंकने की भूल की थी। भाटिया कहते हैं ,' उनको लगा कि इस कारोबार का दायरा बहुत छोटा है, कमाई नहीं होगी। लेकिन अब तो ऐसी जगह इसका नाम हुआ है, वहां तो पीएम भी मौजूद थे, टॉप सीईओ थे। अब तो निवेशकों को पम्पकार्ट डॉट कॉम के बारे में दोबारा सोचना पड़ेगा।'
भाटिया का कारोबार देश भर में फैल रहा है। वे चाहते हैं कि केंद्र सरकार ई रिटेल कारोबार में विदेशी निवेश की छूट दे जिससे उनकी जैसी स्टार्टअप कंपनियों को ग्लोबल बनने का मौका मिल सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पम्पकार्ट डॉट कॉम, पीएम मोदी, गूगल, सुंदर पिचाई, चंडीगढ़, ऑनलाइन कारोबार, Pumpcart.com, Google, PMModiInTheUS, Sunder Pichai, Chandigarh, Online Business