विज्ञापन

मोहनीश बहल की वाइफ की 10 तस्वीरें, सलमान-आमिर के साथ किया काम, 7वीं फोटो देख कहेंगे- नूतन की बहू तो...

मोहनीश बहल की पत्नी एकता सोहिनी आमिर खान और सलमान खान जैसे बड़े स्टार के साथ बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं. उनकी कई फिल्में हिट रही थी.

मोहनीश बहल की वाइफ की 10 तस्वीरें, सलमान-आमिर के साथ किया काम, 7वीं फोटो देख कहेंगे- नूतन की बहू तो...
नूतन की बहू की 10 खूबसूरत तस्वीरें
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म हम साथ साथ हैं में बड़े भाई का रोल निभाने वाले मोहनीश बहल को भला कौन भूल सकता है.जानी-मानी एक्ट्रेस नूतन के बेटे मोहनीश की पर्सनल लाइफ भी कम दिलचस्प नहीं है. उनकी खूबसूरत पत्नी एकता सोहिनी जितनी स्टाइलिश हैं, उतनी ही समझदार भी. शायद आपको पता न हो, लेकिन एकता ने भी 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया था और उस समय की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में उनकी गिनती होती थी. तो चलिए आपको दिखाते हैं मोहनीश बहल की पत्नी एकता सोहनी की कुछ बेहद खूबसूरत और रेयर तस्वीरें.

मोहनीश पहल की पत्नी एकता सोहिनी ने अरबाज अली खान के साथ अपनी पहली फिल्म की थी, जिसका नाम था सोलह सत्रह.

Latest and Breaking News on NDTV

कुछ समय बाद एकता मल्टीस्टारर फिल्म तहलका में दिखाई दीं. इस फिल्म में एकता के साथ धर्मेंद्र,आदित्य पंचोली, मुकेश खन्ना और अमरीश पुरी जैसे बड़े स्टार थे.

Latest and Breaking News on NDTV

तहलका की सक्सेस के बाद एकता ने युद्ध पाठ, बसंती तांगेवाली, वंश, हफ्ता बंद, फतेह, नजर के सामने, हसीना और नगीना और शतरंज जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में जगह बनाए रखी.

Latest and Breaking News on NDTV

एकता ने अव्वल नंबर में आमिर खान के साथ काम किया और उन्हें काफी तारीफ मिली. सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म साजन में भी एकता को एक अहम रोल मिला था. इसके अलावा संजय दत्त की मशहूर फिल्म वास्तव में भी एकता दिखाई दी थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

बॉलीवुड के साथ साथ एकता ने कई टीवी शोज में भी काम किया.मशहूर टीवी शो दिल मिल गए में एकता पद्मा बंसल गुप्ता के किरदार में नजर आईं जिसे बेहद पसंद किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

एकता ने 1092 में मोहनीश बहल के साथ शादी की थी और उस वक्त वो करियर के शिखर पर थी.

Latest and Breaking News on NDTV

इनकी शादी को 33 साल हो चुके हैं लेकिन फिर भी दोनों एक दूसरे के साथ बेहद प्यार भरा बॉन्ड शेयर करते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

आपको बता दे कि एकता और मोहनीश बहल की शादी में खुद सलमान खान उस वक्त अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर आए थे. इस शादी में अजय देवगन भी पहुंचे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

रिश्तों की बात करें तो एकता एक्ट्रेस काजोल की भाभी लगती हैं. दरअसल काजोल की मां तनुजा और मोहनीश बहल की मां नूतन आपस में बहनें थी और इस लिहाज से काजोल और मोहनीश ममेरे कजिन्स हैं.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

एकता और मोहनीश बहल की दो बेटियां हैं, प्रनूतन बहल और कृशा बहल. प्रनूतन ने फेमस फिल्म नोटबुक के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. वहीं छोटी बेटी कृशा की बात करें तो बॉलीवुड से दूर रहती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com